विज्ञापन
This Article is From May 10, 2025

मशहूर विलेन डैनी के बेटे लुक और पर्सनालिटी में नहीं हैं किसी हीरो से कम, रिनजिंग को देख कर फैंस बोले- ये तो टाइगर की कॉपी...

रिनजिंग अपनी डेब्यू फिल्म स्क्वायड में ही खतरनाक स्टंट और आंखों को चौंकाने वाले एक्शन करते दिखे थे. वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आए दिन अपने नए-नए पोस्ट कर फैंस जुड़े रहते हैं.

मशहूर विलेन डैनी के बेटे लुक और पर्सनालिटी में नहीं हैं किसी हीरो से कम, रिनजिंग को देख कर फैंस बोले- ये तो टाइगर की कॉपी...
डैनी के बेटे लुक और पर्सनालिटी में नहीं हैं किसी हीरो से कम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के खौफनाक विलेन डैनी डेंजोग्पा बेहतरीन एक्टर हैं, इसमें कोई शक नहीं है. डैनी आज भी अपनी विलेन अदायगी से मशहूर हैं. उनकी आंखों का खौफ फिल्म के हीरो के पसीने छुड़ा देता है. सनी देओल स्टारर फिल्म घातक में उनका कातिया वाला विलेन रोल लोग भुलाए नहीं भूलते हैं. वह आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं और अब तो उनके बेटे रिनजिंग डेंजोंगपा ने भी फिल्मों में एंट्री कर ली है. डैनी के बेटे टॉल एंड हैंडसम हैं और बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की तरह फिटनेस पर ध्यान देते हैं. रिनजिंग और टाइगर दोनों दोस्त हैं.

डैनी के बेटे का बॉलीवुड में डेब्यू

रिनजिंग अपनी डेब्यू फिल्म स्क्वायड में ही खतरनाक स्टंट और आंखों को चौंकाने वाले एक्शन करते दिखे थे. वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आए दिन अपने नए-नए पोस्ट कर फैंस जुड़े रहते हैं. रिनजिंग अपने वर्कआउट के वीडियो भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते रहते है. फिटनेस के मामले में वह अपने दोस्त टाइगर से जरा भी पीछे नहीं हैं. उनके वर्कआउट वाले पोस्ट खूब लाइक बटोरते हैं और उनके फैंस को उनके नए प्रोजेक्ट्स का इंतजार रहता है. रिनजिंग के स्टंट वाले पोस्ट पर फैंस उन्हें एक्शन हीरो बताते हैं.
 

रिनजिंग का वर्कफ्रंट
रिनजिंग की वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म स्क्वायड में देखा गया था. यह उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है, जिसे निलेश सहाय ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में रिजनिंग लीड रोल में थे और तनीषा ढिल्लों उनकी हीरोइन बनी थी. बॉलीवुड डेब्यू फिल्म से रिनजिंग दर्शकों पर खास कमाल नहीं कर पाए. इसके बाद उन्हें किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया है. फैंस को इंतजार है कि वह अपने नए प्रोजेक्ट्स का जल्द ही एलान करें. रिनजिंग अभी 36 साल के हैं और एक बड़े ब्रेक की तलाश में हैं. फिलहाल वह सोशल मीडिया पर ही अपने फैंस से जुड़े हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com