सऊदी अरब में चल रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अब कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की है. जहां बीते दिन रणबीर कपूर ने फैंस का दिल जीता तो वहीं अब ऋतिक रोशन भी इस फेस्टिवल की शोभा बढ़ाते नजर आए. इस दौरान फैंस की भीड़ एक्टर से मिलने पहुंच गई, जिसका अंदाजा वायरल फोटोज से लगाया जा सकता है कि एक झलक पाने के लिए फैंस एक्टर के पीछे भागते दिख रहे हैं.
एक्टर को देखने उमड़ी भीड़
बीते दिन एक्टर ऋतिक रोशन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे. इस दौरान काली पैंट और ग्रे कोट के साथ सफेद टी-शर्ट में बेहद हैंडसम लग रहे थे. एक्टर का ये लुक जहां सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है तो वहीं रेड सी फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते दिखे. हालांकि फैंस को नाराज ना करते हुए एक्टर ने जहां उनके साथ फोटोज खिंचवाई तो वहीं अपने सोशलमीडिया पर भी अपडेट देते दिखे.
फैंस के लिए शेयर की फोटो
एक्टर ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक स्टूल पर बैठकर कैमरे के लिए पोज देते हुए फोटो शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "#RedSeaIFF22 #FilmIseverything #vanityfair." वहीं इस फोटो को शेयर करते ही एक्टर की मां पिंकी रोशन ने कमेंट करते हुए लिखा, " हमें तुमपर गर्व है. इसके साथ उन्होंने एक दिल की इमोजी और लुकिंग शार्प के साथ दोबारा दिल की इमोजी शेयर की. इसके अलावा, फैंस और सेलेब्स ने भी एक्टर के इस पोस्ट पर कमेंट और लाइक किया.
बता दें, एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों दीपिका पादुकोण के साथ अपनी अगली फिल्म फाइटर की शूटिंग में बिजी हैं. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय और करण सिंह ग्रोवर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म की बात करें तो यह भारत की पहली एरियल एक्शन मैग्नम ओपस है, जो कि साल 25 जनवरी 2024 में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं