Lubber Pandhu OTT: क्रिकेट की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है. फिर बात गली क्रिकेट की हो तो कहने ही क्या. बचपन के कई किस्से ऐसे याद आ जाते हैं जब मम्मी-पापा भेजते किसी और काम को थे और हम पहुंच जाते थे क्रिकेट के मैदान में. फिर जो पिटाई होती थी, वो आज भी याद है, लेकिन मैच का जो जुनून था उसके आगे पिटाई क्या चीज थी. हमेशा नई तरह की कहानियां कहने वाले साउथ सिनेमा ने ऐसी ही एक कहानी पेश की और दिलों में उतर गई. तभी तो सिर्फ पांच करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
यहां हम बात कर रहे हैं लबर पांडु फिल्म की. तमिल की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जमकर पसंद किया गया था. फिल्म की कहानी गांव के दो क्रिकेट प्रेमियों की हैं. ये क्रिकेट में इतना रमे हुए हैं कि इन्हें कुछ और सूझता ही नहीं है. हर वक्त अपने इस जुनून में डूबे रहते हैं. कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. लेकिन जब ये क्रिकेट उनकी पर्सनल लाइफ पर असर डालता है तो सब कुछ बिखर जाता है. फिल्म की कहानी बहुत सीधी-सादी होते हुई भी गहरे तक छूती है.
लब्बर पांडु 18 अक्तूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. दिलचस्प यह है कि इस फिल्म को हिंदी में भी देखा जा सकता है. लब्बर पांडु का डायरेक्शन तमिलरासन पशामुथु ने किया है. लब्बर पांडु में स्वसिका, संजना कृष्णमूर्ति, गीतू दिनेश और हरीश कल्याण हैं. फिल्म का प्रोडक्शन एक लक्ष्मण कुमार और ए वेंकटेश ने प्रिंस पिक्चर्स के बैनर तले किया है. वहीं म्यूजिक की बात करें तो सीन रोल्डन ने इसमें म्यूजिक दिया है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं