विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2024

Crew Movie Review in Hindi: ये क्रू तो क्रैश लैंडिग कराकर ही मानेगा, जानें कैसी है तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की क्रू, पढ़ें मूवी रिव्यू

Crew Movie Review in Hindi: तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की फिल्म क्रू रिलीज हो गई है. क्रू में दिलजीत दोसांझ, राजेश शर्मा, शाश्वत चटर्जी और कपिल शर्मा भी हैं.

Rating
2
Crew Movie Review in Hindi: ये क्रू तो क्रैश लैंडिग कराकर ही मानेगा, जानें कैसी है तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की क्रू, पढ़ें मूवी रिव्यू
Crew Review in Hindi: क्रू का हिंदी रिव्यू
नई दिल्ली:

Crew Movie Review in Hindi: तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की फिल्म क्रू रिलीज हो गई है. क्रू में दिलजीत दोसांझ, राजेश शर्मा, शाश्वत चटर्जी और कपिल शर्मा भी हैं. फिल्म का डायरेक्शन राजेश कृष्णन ने किया है. इससे पहले वह लूटकेस जैसी फिल्म बना चुके हैं. क्रू एक ऐसी फिल्म है जिसके ट्रेलर में ही काफी झोल नजर आ रहा था. ट्रेलर में ही लग रहा था कि इस तरह की कहानी को डायरेक्टर संभाल नहीं पाएगा. फिल्म जब शुरू हुई तो मुझे लगा कि इस बार भाई डायरेक्टर गच्चा दे गया है. ट्रेलर में झोल होते हुए भी यह कहानी को सरपट दौड़ा रहा है. कैरेक्टर हंसा रहे हैं. सिचुएनशल कॉमेडी फिट बैठ रही है. लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि मैं अपने यूटोपिया से बाहर आता हूं और समझ जाता हूं कि जिंदगी इतनी आसान नहीं. लगभग दो घंटे की इस फिल्म में डायरेक्टर काफी जौहर दिखाने की कोशिश करता है और रसों की बहार ले आता है. लेकिन वह कहानी को अपनी सहूलियत से तोड़ता-मरोड़ता है और देखने वाले के होश गुम कर देता है. बस यहीं हमारी उम्मीदें अर्श से फर्श पर आ जाती है. चलिए जानते हैं कैसी है क्रू और पढ़ते हैं मूवी रिव्यू

क्रू की स्टोरी

फिल्म की स्टोरी तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की है. तीनों एयर होस्टेस हैं और जिंदगी में अपनी-अपनी समस्याओं से उलझ रही हैं. अब काम भी ऐसी एयरलाइन में करती हैं जो दिवालिया होने की कगार पर है. सैलरी का कोई अता-पता है नहीं. फिर एक दिन उनके सामने एक ऐसा मौका आता है जिसमें उन्हें कुछ गलत तो करना है लेकिन जिंदगी बदल सकती है. यह फैसला क्या है और ये एयर होस्टेस अपनी जिंदगी में ढेर सारी समस्याओं को कैसे बुला लेती हैं यह तो आप फिल्म देखकर ही जान सकेंगे. लेकिन इतना बता देते हैं कि पहले हाफ में तो सब ठीक-ठाक चलता रहा. लेकिन दूसरे हाफ में डायरेक्टर ने अपने रंग दिखा ही दिए. दूसरे हाफ में फिल्म उनके हाथ से निकल जाती है. ना तो यह समझ आता है कि कहानी का अंत क्या करना है और ना ही कुछ बातों को स्थापित ही कर पाते हैं. कुल मिलाकर फिल्म क्या-क्या मोड़ नहीं लेती है, यही बाकी रह जाता है, बाकी सब तो डायरेक्टर करके ही मानते हैं.

क्रू में डायरेक्शन

राजेश कृष्णन की फिल्मों में कभी भी किसी को कुछ भी मिल जाता है. कभी किसी को नोटों से भरा बैग मिल जाता है तो कभी एयर होस्टेस को सोने के बिस्कुट. फिर वह ड्रामा बुनने की कोशिश करते हैं. लेकिन वह भी बाकी डायरेक्टर्स की तरह चीजों को संभाल नहीं पाते हैं, और अपनी कनविनियंस से फिल्म को कहीं भी पहुंचा देते हैं. फिर हर बार वही फंडा लाना ठीक भी नहीं रहता. बात चाहे लूटकेस की हो या फिर क्रू की. दूसरे हाफ में फिल्म को जल्द से जल्द निबटाने के लिए वह जो कर सकते हैं, करते हैं. वह यह बात भूल जाते हैं कि अगर फिल्म को क्रिस्प रखना है तो इसका मतलब कहानी के परखच्चे उड़ाना नहीं है. बल्कि उसमें बताए गए बिंदुओं को सिलसिलेवार तरीके से पेश करना है ना कि अपने हिसाब से गढ़ना.

क्रू में एक्टिंग

क्रू में एक्टिंग की बात करें तो करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन ने ठीक-ठाक काम किया है. कुछ भी ऐसा नहीं है कि यादगार रह सके. कई सीन्स में तीनों ही एक्ट्रेस एक्टिंग के मामले में थोड़ा लाउड हो गई हैं. कुल मिलाकर तीनों ही एक्ट्रेस ने एवरेज काम किया है. कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी ठीक हैं जितना काम मिला है कर लिया है.

क्रू वर्डिक्ट

आपको अचानक ढेर सारा सोना मिल जाने या तस्करी से जुड़ी फिल्में देखना पसंद है, करीना, तब्बू और कृति आपकी फेवरिट हैं, पुराने गानों को नए रंग में सुनने का शौक है तो क्रू देख सकते हैं. लेकिन आप ऐसी कॉमेडी फिल्में पसंद करते हैं जिसमें टॉप लेवल की एक्टिंग हो, कहानी पकाती कम और मनोरंजन ज्यादा करती हो और किसी भी बात को डायरेक्टर ने अपनी सहूलियत से ना पेश किया हो तो आपको निराशा हाथ लग सकती है.

रेटिंग: 2/5 स्टार
डायरेक्टर: राजेश कृष्णन
कलाकार: तब्बू, करीना कपूर खान, कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ, राजेश शर्मा, शाश्वत चटर्जी और कपिल शर्मा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com