विज्ञापन

Crazxy Trailer: इस बार हस्तर नहीं किडनैप के जाल में फंसा तुंबाड एक्टर, बेटी की वजह से मुश्किलों में आए सोहम शाह

Crazxy Trailer: सोहम शाह ने जब से क्रेजी का एलान किया है, तब से लोगो का एक्साइटमेंट बहुत बढ़ गया है. तुम्बाड के री-रिलीज़ के बाद, उन्होंने एक मजेदार तरीका अपनाया रिलीज डेट बताने का, जिसमें दादी, हस्तर और विनायक नजर आए.

Crazxy Trailer: इस बार हस्तर नहीं किडनैप के जाल में फंसा तुंबाड एक्टर, बेटी की वजह से मुश्किलों में आए सोहम शाह
सोहम शाह स्टारर क्रेजी जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज!
नई दिल्ली:

Crazxy Trailer: सोहम शाह ने जब से क्रेजी का एलान किया है, तब से लोगो का एक्साइटमेंट बहुत बढ़ गया है. तुम्बाड के री-रिलीज़ के बाद, उन्होंने एक मजेदार तरीका अपनाया रिलीज डेट बताने का, जिसमें दादी, हस्तर और विनायक नजर आए. जहां टीजर ने पागलपन का अंदाजा दिया था, वही अब ट्रेलर ने उस पागलपन को पूरी तरह से एक नया लेवल दे दिया है. ये फिल्म एक दम अलग थ्रिलर है, जो दर्शकों को पूरी तरह से सरप्राइज़ करने वाली है.

क्रेजी का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है, और ये बिल्कुल क्रेजी, अलग और यूनिक है! ये ट्रेलर टीजर की पूरी वाइब के साथ मेल खाता है और वादा करता है एक ऐसा थ्रिलर जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, जो बिना किसी शक एक नया स्टैंडर्ड सेट करने वाला है. ट्रेलर से साफ है कि सोहम शाह एक और ताजगी, यूनिक और अतरंगी कॉन्सेप्ट लेकर आ रहे हैं. वो दर्शकों को कुछ ऐसा नया और मजेदार देने वाले हैं, जो पहले कभी नहीं देखा गया. इसने फिल्म के लिए उत्साह और बढ़ा दिया है.

सोहम शाह की फिल्म क्रेजी बॉलीवुड के थ्रिलर जॉनर में एक नया मुकाम तय कर रही है. इसकी शानदार विजुअल्स, डायनामिक सिनेमेटोग्राफी और दिल थामने वाली थ्रिल्स दर्शकों को एक क्रेजी सफर पर ले जाने का वादा करती हैं. गिरीश कोहली द्वारा लिखी और निर्देशित इस फिल्म के निर्माता हैं सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद, जबकि सह-निर्माता के तौर पर अंकित जैन हैं. क्रेजी 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com