
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील पर पूरे देश में रविवार सुबह सात बजे से 'जनता कर्फ्यू (Janta Curfew)' शुरू हो गया और सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा. आम तौर पर भीड़ से भरी रहने वाली मुंबई की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, और सभी लोग कोरोनावायरस (Coronoavirus in India) की इस जंग में एकजुट होकर हिस्सा ले रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने अपने घर से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि 'जनता कर्फ्यू (Janta Curfew)' के दौरान मुंबई में सन्नाटा पसरा है.
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने 'जनता कर्फ्यू (Janta Curfew)' के दौरान का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'मुझे मेरे देश और उसके लोगों पर गर्व है, कोरोना से लड़ाई की खातिर एक भी आदमी सड़क पर नजर नहीं आ रहा है. जयहिंद...जनता कर्फ्यू.'
अगर देश में कोरोनावायरस (Coronavirus Update News) की भारत में बात करें तो देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित लोगों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ रही है. अब यह आंकड़ा 315 पहुंच चुका है और अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं