प्रियंका चोपड़ा की नई वेब सीरीज 'सिटाडेल' रिलीज होने जा रही है. जी हां, प्रियंका चोपड़ा की मच अवेटेड वेब सीरीज शुक्रवार को रिलीज होगी. इस वेब सीरीज के पहले दो एपिसोड्स 28 अप्रैल को फैंस देख सकेंगे. प्रियंका चोपड़ा बतौर लीड एक्ट्रेस दूसरी अंग्रेजी वेब सीरीज में काम कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा के साथ रिचर्ड मैडन और लेस्ली मैनविल को देखने के लिए फैंस बेताब हैं.
कहां देखें प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज सिटाडेल
प्रियंका चोपड़ा की इन नई वेब सीरीज को उनके फैंस अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं, जिसके पहले दो एपिसोड 28 अप्रैल को रात बारह बजे पर देखे जा सकते हैं. वेब सीरीज का हर एपिसोड शुक्रवार को इसी समय पर रिलीज हुआ करेगा. ये सिलसिला 26 मई तक जारी रहेगा. ये वेब सीरीज इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी.
दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज में से एक है सिटाडेल
सिटाडेल से जुड़ी रिपोर्ट्स की मानें तो ये वेबसीरीज अमेज़न प्राइम पर रिलीज होने वाली दूसरी सबसे महंगी वेबसीरीज है. इसका बजट 300 मिलियन डॉलर (2000 करोड़ रुपये) है. ये एक साइंस फिक्शन वेब सीरीज है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा खुद एक जासूस बनी हैं. साथ ही उनके कोस्टार रिचर्ड मैडन भी जासूस के किरदार में ही नजर आएंगे.
वेब सीरीज में सिटाडेल को एक ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन के रूप में दिखाया गया है, जिसका मुकाबला एक शक्तिशाली सिंडिकेट से होता है.इस वेब सीरीज को रिलीज होने से पहले ही दूसरे बॉलीवुड सेलेब्स से शानदार रिव्यूज मिलना शुरू हो चुके हैं. भारत में इसके प्रीमियर के बाद से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं