विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2022

रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' का दूसरा गाना 'सुन ज़रा' का टीचर रिलीज, जैकलीन फर्नांडिज और पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते दिखे एक्टर

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म सर्कस को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. फिल्म के प्रमोशन के बीच में रणवीर सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर 'सर्कस' के दूसरे गाने का टीजर रिलीज किया है.

रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' का दूसरा गाना 'सुन ज़रा' का टीचर रिलीज, जैकलीन फर्नांडिज और पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते दिखे एक्टर
रणवीर सिंह ने फिल्म सर्कस के दूसरे गाने का टीजर किया रिलीज
नई दिल्ली:

इन दिनों रणबीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म सर्कस को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं. फिल्म 'सर्कस' 23 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. एक तरफ जहां एक्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं रणवीर सिंह ने हाल ही में फिल्म के दूसरे गाने का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस गाने का टाइटल है 'सुन ज़रा' जिसमें रणबीर 60's के जमाने के एक्टर की तरह डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.  तो चलिए सबसे पहले नजर डालते हैं रणवीर सिंह की फिल्म के अपकमिंग सॉन्ग के दिलचस्प वीडियो पर.

60's के लुक में नजर आए रणवीर, पूजा और जैकलीन 

 बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म सर्कस को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. फिल्म के प्रमोशन के बीच में रणवीर सिंह ने अपने ऑफिशियल  इंस्टा हैंडल पर 'सर्कस' के दूसरे गाने का टीजर रिलीज किया है. एक्टर ने “सुन जरा” सॉन्ग का एक टीचर वीडियो फैंस के साथ साझा किया है. गाने में रणवीर के साथ जैकलीन फर्नांडीज और पूजा हेगड़े नज़र आ रही हैं.  इस टीज़र वीडियो में जैकलीन फर्नांडिस रेड कलर का टॉप और ब्राउन कलर का शर्ट पहने हुए रणवीर के साथ सड़क पर झुंड बनाकर डांस करती नजर आ रही हैं.  वही पूजा हेगड़े  पीले रंग की साड़ी में खेतों के बीच रणवीर सिंह के साथ डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस टीजर वीडियो को शेयर करते हुए रणवीर में कैप्शन में लिखा' '#Sunzara Song Out Tomorrow'.

 23 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म 'Circus'

 आपको बता दें कि, वरुण शर्मा और रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' विलियम शेक्सपियर के क्लासिक ड्रामा कॉमेडी ऑफ़ एरर्स पर बेस्ड है.  यह फिल्म 23 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.  इस फिल्म में रणवीर सिंह डबल रोल में नजर आएंगे और जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते दिखेंगे. ये कॉमेडी फिल्म 1960 के दशक में सेट की गई है और इसमें रणवीर को फिल्म के समय के लिए दोहरी भूमिका में दिखाया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com