चीन (China) ने जैश-ए-मुहम्मद सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) को ग्लोबल आतंकी घोषित होने से बचा लिया है. चीन ने यूएन (UN) में इस प्रस्ताव के विरोध में अपने वीटो पावर (Veto Power) का इस्तेमाल कर ऐसा किया. मसूद अजहर पुलवामा हमले का मास्टर माइंड है. लेकिन चीन के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. Twitter पर #China, #MasoodAzhar और #UNSC ट्रेंड कर रहे हैं और बॉलीवुड से भी चीन के इस कदम को लेकर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने चीन को चेतावनी ही दे डाली है कि एक दिन हाफिज सईद और उसका गैंग उनके देश को निगल जाएगा.
Hafeez Saeed & his gang will one day engulf #China. Ystrdy it was the beginning of terrorism in China. #ChinaBacksMasood #ChinaShieldsMasood
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) March 14, 2019
बॉलीवुड एक्ट्रेस राहुल गांधी के इस अंदाज से हुईं इम्प्रेस, कर डाला यह Tweet
मसूद अजहर (Masood Azhar) ने पुलवामा हमला (Pulwama Attack) कराया था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा हमले के बाद ही भारत ने विश्व समुदाय से मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने की मांग की थी. भारत के अनुरोध के बाद ही यूएन में इस प्रस्ताव को लाया गया था. लेकिन चीन ने इस पर वीटो कर दिया. अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने अपने ट्विटर पर रिएक्शन देते हुए लिखा हैः 'हाफिज सईद और उसका गैंग एक दिन चीन को निगल जाएगा. कल चीन में आतंकवाद की शुरुआत हो गई है.' इस तरह अशोक पंडित ने चीन के खिलाफ गुस्सा निकाला है.
सनी देओल के बेटे करण देओल ने की ऐसी एक्सरसाइज, Video देखकर बोलेंगे- जैसा बाप, वैसा बेटा
मसूद अजहर (Masood Azhar) को लेकर चीन के इस रवैये की सोशल मीडिया पर बहुत आलोचना हो रही है. अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वे देश से जुड़े अधिकतर मसलों पर ट्वीट करते हैं. अशोक पंडित संजय बारू की किताब पर बनी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के को-प्रोड्यूसर भी हैं. अशोक पंडित इंडियन फिल्म ऐंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष भी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं