
'दंगल' फिल्म में आमिर खान
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन में भी सुपरहिट हैं आमिर खान
'दंगल' ने की भारतीय फिल्मों की राह साफ
'मांझी' भी रिलीज को तैयार
आसाराम को उम्रकैद होने पर आया राखी सावंत का रिएक्शन, बोलीं, फांसी क्यों नहीं हुई
यही नहीं, चाइनीज कलाकारों और कंपनियों को भी बॉलीवुड से जोड़ा जा रहा है. इसकी मिसाल सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' थी जिसमें चाइनीज एक्ट्रेस झू झू नजर आई थीं. हालांकि भारत और चीन के सहयोग से 'कूंग फू योगा' बनी थी जिसमें जैकी चैन के साथ ही दिशा पटानी और सोनू सूद जैसे बॉलीवुड एक्टर नजर आए थे. हालांकि हॉलीवुड इस जुगत में लगा है कि वे अपनी और फिल्मों के लिए चीन में जगह बना सके.
AIB के साथ विराट कोहली ने खोला राज, बोले- वर्ल्ड कप जीतने के बाद चाहकर भी आंसू नहीं निकले
1. चीन में विदेशी फिल्मों के लिए कोटा है, और देश में साल भर में 34 विदेशी फिल्में ही रिलीज हो सकता हैं जिसमें लगभग 90 फीसदी का हिस्सा हॉलीवुड का था. लेकिन 2014 में भारत और चीन के बीच हुए समझौते के मुताबिक भारत वहां 5 फिल्में रिलीज कर सकता है.
2. मूवी स्क्रीन्स के मामले में चीन अमेरिका से आगे है और लगभग 44,000 स्क्रीन्स इसकी यूएसपी बन चुकी हैं. इसी वजह से हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक वहां कदम जमाना चाहता है.
3. चीन में उन्हीं फिल्मों को रिलीज किया जाता है जो उनके कल्चर के साथ मेल खाती हों और इस काम में सरकार की अहम भूमिका रहती है और इसके लिए विभाग भी तय किए गए हैं.
4. आमिर खान की 'दंगल' 5 मई, 2017 को 9,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रु. का कारोबार किया था. चाइनीज सिनेमा के इतिहास में यह 33वीं फिल्म थी जिसने एक अरब युआन रेनमिन्बी का आंकड़ा छुआ था.
'अनुष्का के भाई' ने की धोनी की जमकर तारीफ, वीडियो डालकर किया हैरान
5. एक समय चीन में राज कपूर काफी फेमस हुआ करते थे और उनकी 'आवारा' वहां रिलीज हुई शुरुआती फिल्मों में से थी. लेकिन अब आमिर खान उनकी जगह ले चुके हैं और चीन में उनकी फिल्मों की वजह से उन्हें 'अंकल आमिर' के नाम से पहचाना जाता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं