विज्ञापन
This Article is From May 18, 2020

चेतन भगत ने कोरोना को लेकर किया ट्वीट, बोले- 95 हजार केस के हिसाब से भारत 11वें नंबर पर है और महाराष्ट्र...

चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने कोरोना वायरस को लेकर ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में चेतन भगत ने कहा कि प्रतिदिन 5 हजार कोरोना के नए केस के हिसाब से भारत नंबर चार पर रैंक कर रहा है.

चेतन भगत ने कोरोना को लेकर किया ट्वीट, बोले- 95 हजार केस के हिसाब से भारत 11वें नंबर पर है और महाराष्ट्र...
चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने कोरोना (Coronavirus) मामलों को लेकर किया ट्वीट
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे देश में दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन का चौथा चरण भी घोषित कर दिया है. वहीं, हाल ही में चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने कोरोना वायरस को लेकर ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में चेतन भगत ने कहा कि प्रतिदिन 5 हजार कोरोना के नए केस के हिसाब से भारत नंबर चार पर रैंक कर रहा है और कुल 95 हजार कोरोना केस को लेकर विश्वस्तर पर भारत 11वें स्थान पर है. चेतन भगत ने अपने ट्वीट में आगे महाराष्ट्र और मुंबई केस की भी तुलना की.

चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने कोरोना वायरस पर अपने ट्वीट में लिखा, "5 हजार केस प्रतिदिन के हिसाब से नए मामलों को लेकर भारत चौथे स्थान पर है. कुछ 95 हजार कोरोना केस को लेकर भारत विश्वस्तर पर 11वें स्थान पर है. अगर महाराष्ट्र एक देश होता तो वह अपने कुल कोरोना केस के कारण विश्वस्तर में 21वें स्थान पर होता. वहीं, अगर मुंबई एक देश होता तो वह अपने कुल केस के हिसाब से वैश्विक स्तर पर करीब 30वें स्थान पर होता." अपने ट्वीट के जरिए चेतन भगत ने बताया कि केवल महाराष्ट्र या मुंबई में कुल कोरोना मामले, कुछ देशों से भी ज्यादा हैं. 

बता दें कि चेतन भगत (Chetan Bhagat) अपने विचारों के लिए खूब जाने जाते हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर खुलकर विचार साझा करते हैं. वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3029 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 96,169 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5242 नए मरीज मिले हैं और 157 लोगों की जान गई है. वहीं, महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कुल 33053 केस सामने आए हैं, साथ ही महाराष्ट्र में अब तक इससे संक्रमित 1198 लोगों की मौत भी हो चुकी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com