विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2020

राजस्थान में जारी घमासान पर चेतन भगत ने कसा तंज, बोले- विनाशकाले विपरीत बुद्धि...

चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने राजस्थान (Rajasthan) में जारी सियासी घमासान को लेकर ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में चेतन भगत ने लिखा कि भाजपा (BJP) लगभग मजबूत कांग्रेस की कामना कर रही होगी.

राजस्थान में जारी घमासान पर चेतन भगत ने कसा तंज, बोले- विनाशकाले विपरीत बुद्धि...
चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने राजस्थान के सियासी घमासान पर ली चुटकी
नई दिल्ली:

राजस्थान (Rajasthan) में सियासी घमासान जारी है. वहीं, हाल ही में इस सियासी संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) और सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) मामले में बड़ा कदम उठाया है. बीजेपी (BJP) का मानना है कि राजस्थान में अब फ्लोर टेस्ट ही आखिरी रास्ता है. वहीं, हाल ही में इस सियासी घमासान को लेकर मशहूर लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में चेतन भगत ने लिखा कि भाजपा लगभग मजबूत कांग्रेस की कामना कर रही होगी. इसके साथ ही चेतन भगत ने लिखा कि कोई प्रतियोगिता न होने पर कोई मजा नहीं है. 

चेतन भगत (Chetan Bhagat) का राजस्थान (Rajasthan) के सियासी घमासान पर आया ये ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. अपने ट्वीट में चेतन भगत ने लिखा, "भाजपा (BJP) लगभग मजबूत कांग्रेस (Congress) की कामना कर रही होगी. कोई प्रतियोगिता न होने का कोई मजा नहीं है. एक बॉक्सिंग मैच की कल्पना कीजिए, जहां आपका प्रतिद्वंदी खुद को ही पंच करना शुरू देता है." इसके अलावा चेतन भगत ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "विनाशकाले विपरीत बुद्धि. अकसर कयामत के समय हम बुरे फैसले कर लेते हैं."

बता दें कि राजस्थान में सियासी उथल-पुथल के बीच कांग्रेस ने सख्‍त रुख अपनाते हुए सचिन पायलट (Sachin Pilot) और उनके दो विश्‍वस्‍तों को राजस्‍थान के मंत्री पद से हटाने की घोषणा की है. सचिन पायलट, अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार में उप मुख्‍यमंत्री थे. इसके साथ ही पायलट को राजस्‍थान कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से भी बर्खास्‍त कर दिया गया है. पायलट और उनके विश्‍वस्‍तों पर इस कार्रवाई की घोषणा कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (RS Surjewala) ने मीडिया को संबोधित करते हुए की.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 200 मिलियन से दो कदम दूर, आम्रपाली दुबे और निरहुआ की सादगी ने उड़ाया गर्दा
राजस्थान में जारी घमासान पर चेतन भगत ने कसा तंज, बोले- विनाशकाले विपरीत बुद्धि...
मुंज्या के इस एक्टर ने कास्टिंग काउच झेलने के बाद छोड़ दिया था बॉलीवुड, वापस चले गए थे हरियाणा, फिर एक दिन...
Next Article
मुंज्या के इस एक्टर ने कास्टिंग काउच झेलने के बाद छोड़ दिया था बॉलीवुड, वापस चले गए थे हरियाणा, फिर एक दिन...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com