विज्ञापन
This Article is From May 12, 2024

जहीर खान से की शादी, फिल्मी दुनिया से हुईं दूर... देखें अब चक दे इंडिया की सागरिका घाटगे का बदला 17 साल में लुक

शानदार डेब्यू के कुछ साल बाद ही बॉलीवुड को बाय बाय कहने वाली ये एक्ट्रेस आजकल अपना बिजनेस कर रही है. इसने 2017 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर से शादी कर ली थी.

जहीर खान से की शादी, फिल्मी दुनिया से हुईं दूर... देखें अब चक दे इंडिया की सागरिका घाटगे का बदला 17 साल में लुक
चक दे इंडिया एक्ट्रेस का बदला लुक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड और क्रिकेट का दशकों से खास कनेक्शन रहा है. शर्मिला टैगोर से लेकर अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी तक कई हीरोइनों ने क्रिकेटरों को अपना जीवनसाथी बनाया है. इन्हीं में एक और नाम शुमार है जो राजघराने से भी जुड़ा है. जी हां इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की फिल्म के जरिए डेब्यू किया और फिर कुछ फिल्में करके ही इंडस्ट्री को बाय बाय कह दिया. पहली ही फिल्म के जरिए सफलता का स्वाद चखने के बाद इस एक्ट्रेस ने एक क्रिकेटर से शादी करके खुशहाल जिंदगी पर फोकस करने का फैसला किया और बॉलीवुड को अलविदा कर दिया.

सागरिका ने क्रिकेटर जहीर खान से की थी कोर्ट मैरिज 

जी हां बात हो रही है खूबसूरत एक्ट्रेस सागरिका घाटगे की. सागरिका घाटगे ने 17 साल पहले शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म चक दे इंडिया से डेब्यू किया था जिसमे वो प्रीति सभरवाल के शानदार रोल में दिखी थी. इसके बाद सागरिका कुछ और फिल्मों में दिखी जिनमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई.

इस दौरान सागरिका इंडियन क्रिकेट टीम के डैशिंग खिलाड़ी जहीर खान के प्यार में पड़ गई और 2017 में  अपने करियर के पीक पर ही सागरिका ने जहीर खान से शादी कर ली. सगाई के बाद सागरिका और जहीर खान ने कोर्ट मैरिज करके सबको चौंका दिया था. शादी के बाद सागरिका ने फिल्मों से दूरी जरूर बना ली लेकिन वो सोशल मीडिया और लाइम लाइट में हमेशा रहीं.

बिजनेस वीमेन बन चुकी हैं सागरिका घाटगे 

आपको बता दें कि सागरिका घाटगे इंदौर के राजघराने से  जुड़ी हैं, उनकी दादी सीता राज घाटगे इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर की बेटी थी. शादी के बाद सागरिका ने फिल्मों को अलविदा कर दिया क्योंकि वो अपनी शादीशुदा जिंदगी पर फोकस करना चाहती थी. कई सालों तक पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने के बावजूद सागरिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो भले ही एक्टिंग नहीं कर रही हैं लेकिन वो शानदार बिजनेस करके अपने पति का हाथ जरूर बंटा रही हैं.