
बॉलीवुड और क्रिकेट का दशकों से खास कनेक्शन रहा है. शर्मिला टैगोर से लेकर अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी तक कई हीरोइनों ने क्रिकेटरों को अपना जीवनसाथी बनाया है. इन्हीं में एक और नाम शुमार है जो राजघराने से भी जुड़ा है. जी हां इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की फिल्म के जरिए डेब्यू किया और फिर कुछ फिल्में करके ही इंडस्ट्री को बाय बाय कह दिया. पहली ही फिल्म के जरिए सफलता का स्वाद चखने के बाद इस एक्ट्रेस ने एक क्रिकेटर से शादी करके खुशहाल जिंदगी पर फोकस करने का फैसला किया और बॉलीवुड को अलविदा कर दिया.
सागरिका ने क्रिकेटर जहीर खान से की थी कोर्ट मैरिज
जी हां बात हो रही है खूबसूरत एक्ट्रेस सागरिका घाटगे की. सागरिका घाटगे ने 17 साल पहले शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म चक दे इंडिया से डेब्यू किया था जिसमे वो प्रीति सभरवाल के शानदार रोल में दिखी थी. इसके बाद सागरिका कुछ और फिल्मों में दिखी जिनमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई.