![जहीर खान से की शादी, फिल्मी दुनिया से हुईं दूर... देखें अब चक दे इंडिया की सागरिका घाटगे का बदला 17 साल में लुक जहीर खान से की शादी, फिल्मी दुनिया से हुईं दूर... देखें अब चक दे इंडिया की सागरिका घाटगे का बदला 17 साल में लुक](https://c.ndtvimg.com/2024-05/2i284ubg_sagarika-ghatge_625x300_09_May_24.jpg?downsize=773:435)
बॉलीवुड और क्रिकेट का दशकों से खास कनेक्शन रहा है. शर्मिला टैगोर से लेकर अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी तक कई हीरोइनों ने क्रिकेटरों को अपना जीवनसाथी बनाया है. इन्हीं में एक और नाम शुमार है जो राजघराने से भी जुड़ा है. जी हां इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की फिल्म के जरिए डेब्यू किया और फिर कुछ फिल्में करके ही इंडस्ट्री को बाय बाय कह दिया. पहली ही फिल्म के जरिए सफलता का स्वाद चखने के बाद इस एक्ट्रेस ने एक क्रिकेटर से शादी करके खुशहाल जिंदगी पर फोकस करने का फैसला किया और बॉलीवुड को अलविदा कर दिया.
सागरिका ने क्रिकेटर जहीर खान से की थी कोर्ट मैरिज
जी हां बात हो रही है खूबसूरत एक्ट्रेस सागरिका घाटगे की. सागरिका घाटगे ने 17 साल पहले शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म चक दे इंडिया से डेब्यू किया था जिसमे वो प्रीति सभरवाल के शानदार रोल में दिखी थी. इसके बाद सागरिका कुछ और फिल्मों में दिखी जिनमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई.
हाल ही में एक इंटरव्यू में सागरिका ने कहा कि मैंने अपनी मैरिड लाइफ पर फोकस करने के लिए और प्यार के लिए इंडस्ट्री छोड़ी थी. मेरे पति बहुत ही ज्यादा सपोर्टिव हैं,उन्होंने मुझे कभी काम के लिए नहीं रोका. आपको बता दें कि सागरिका हैंड पेंटेड साड़ियों का बिजनेस करती है जिनकी विदेशों में बहुत मांग है.जहां तक एक्टिव होने की बात है तो सागरिका अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी डेब्यू फिल्म से लेकर अब तक 17 सालों में वो और ज्यादा खूबसूरत और बेहतरीन हुई हैं. उनकी पर्सनैलिटी में राजघराने की झलक दिखती है और उनकी सौम्यता उनके फैंस को बहुत प्यारी लगती है. इंस्टाग्राम पर सागरिका के 18 लाख फॉलोअर्स हैं. यहां वो अपनी डेली लाइफ की फोटोज, परिवार के शानदार लम्हें और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं