विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2024

चायवाले ने चाय बनाते हुए गाया किशोर कुमार का ऐसा गाना, सोशल मीडिया यूजर्स हो गए फैन, बोले- इस चाय पर चर्चा बनती है

किशोर दा के गाने गाते हुए चाय बनाने वाला ये शख्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए चाय वाला का ये सुरीला अंदाज. इस चाय वाले का गाना सुन सोशल मीडिया यूजर्स भी इसके फैन हो गए हैं.

चायवाले ने चाय बनाते हुए गाया किशोर कुमार का ऐसा गाना, सोशल मीडिया यूजर्स हो गए फैन, बोले- इस चाय पर चर्चा बनती है
गाना गाते हुए चाय वाले का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बारिश की हल्की फुहार हो, कानों में किशोर दा के खूबसूरत नगमों की आवाज आ रही हो और साथ में हो जाए गर्म गर्म चाय की चुस्कियां. इससे बेहतर शाम या फिर सुबह की शुरुआत और क्या हो सकती है. अगर आप भी ऐसी ही किसी सुबह या शाम को बिताने की ख्वाहिश रखते हैं तो आप गुजरात के सूरत शहर का रुख कर सकते हैं. जहां आपको एक ऐसा चाय वाला मिलेगा जो हाथ में माइक थाम कर चाय बनाता है. किशोर दा का गाना गाते हुए चाय बनाने वाला ये शख्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए चायवाला का ये सुरीला अंदाज.

सिंगर चाय वाला

जी हां, इससे बेहतर पहचान इस चाय वाले की और कुछ नहीं हो सकती. पुराने फिल्मी नगमों को खुद गाते हुए चाय बनाने वाला ये शख्स सोशल मीडिया पर फेमस हो रहा है. जो सिंगर भी है और चायवाला भी. ये शख्स हैं विजय भाई. जो रोज इसी तरह चाय की दुकान लगाते हैं. उनकी दुकान जब खुलती है तब उनके एक हाथ में माइक होता है और दूसरे हाथ में वो करछी जिससे वो अपनी चाय की तपेली को चलाते जाते है. उनकी दुकान पर हर वक्त सुरीले गाने सुनाई देते हैं. लेकिन ये गाने किसी टेप में या मोबाइल से सुनाई नहीं देते. बल्कि खुद विजय भाई ये गाने गाते हैं.

सूरत की सुरीली चाय

इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक सुरों के साथ चाय बनाने वाले विजय भाई की ये दुकान सूरत के दुम्मस इलाके में लगती है. उनका ये वीडियो देखकर यूजर्स उनके गाने की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस चाय पर तो चर्चा जरूर होनी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा कि बहुत जल्द ये चायवाला भी फेमस होगा. एक यूजर ने लिखा कि आप बहुत जल्दी मुंबई आ रहे हैं, लिख कर रख लो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com