
बेटे आजाद और पत्नी किरण राव के साथ फिल्म स्टार आमिर खान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आमिर ने मंसूर का मनाया बर्थडे
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
आखिर कौन हैं मंसूर खान
आमिर खान को फिल्म स्टूडियो में बेटी इरा ने यूं दिया सरप्राइज, वीडियो हुआ वायरल
Celebrating Mansoor's 60th. pic.twitter.com/BGdSXUiBNl
— Aamir Khan (@aamir_khan) May 30, 2018
आपको मालूम हो कि मंसूर खान आमिर के कजिन भाई हैं. मंसूर ने आमिर खान को लेकर शुरूआत में 'कयामत से कयामत तक', 'जो जीता वही सिकंदर', 'अकेले हम अकेले तुम' जैसी कई फिल्में भी डायरेक्ट की हैं, जिसमें वह लीड एक्टर के तौर पर दिखाई दिये थे. आमिर खान को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए भी मंसूर खान को क्रेडिट जाता है.
Last day in Rome pic.twitter.com/oyIDxtnYMU
— Aamir Khan (@aamir_khan) July 22, 2017
भले ही साल 1973 में आमिर खान ने 'यादों की बारात' से डेब्यू किया हो, लेकिन उन्हें 'कयामत से कयामत तक' से पहचान मिली. इस फिल्म को मंसूर खान के पिता व आमिर के अंकल नासिर हुसैन ने प्रोड्यूस की थी. इतना ही नहीं, 'कयामत से कयामत तक' के राइटर भी नासिर हुसैन थे.
आमिर खान ने मुंबई दंगों के दौरान सुनील दत्त के साथ सड़क पर गुजारी थी रात, पढ़ें पूरी दास्तां
आमिर जब भी हॉलीडे ट्रिप पर होते हैं तो अपनी फैमिली के साथ फोटो जरूर शेयर करते हैं. पिछले साल परिवार सहित रोम घूमने गए आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव और बेटे आजाद के साथ फोटो शेयर की थी. शेयर की गई तस्वीर में आमिर ने सेल्फी तस्वीरें ट्वीट की थी. बता दें कि आमिर खान की अब अगली आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' होगी. जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन भी होंगे. पहली बार ऐसा होगा, जब दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.
VIDEO: आमिर खान ने साझा किया फिल्म 'कयामत से कयामत तक' का अनुभव
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं