बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को गायिका पलक मुच्छल के भाई पलाश के खिलाफ मामला दर्ज करने की पुष्टि की है. पलाश पर फरवरी माह में आयोजित होने वाले ताज महोत्सव के दौरान आयोजक समिति के एक सदस्य के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. ताज गंज के एसएचओ शैलेंद्र सिंह के मुताबिक, पलाश मुच्छल के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 332, 427 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
गीत की रिकॉर्डिंग के दौरान रो पड़ीं यह सिंगर, महेश भट्ट भी हो गए भावुक
पलक मुच्छल द्वारा 27 फरवरी को एक प्रस्तुति के दौरान, उनके भाई की आयोजक समिति के सदस्य सुधीर नारायण के साथ तीखी नोकझोंक हो गई थी. उन्होंने नारायण पर पलक की मां के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया था. सुधीर नारायण ने आरोप लगाया कि उन्होंने उसे थप्पड़ मारा और धमकया. जिलाधिकारी गौरव दयाल ने कहा कि जांच की जा रही है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि होली के तुरंत बाद प्राथमिकी पर कार्रवाई की जाएगी.
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
गीत की रिकॉर्डिंग के दौरान रो पड़ीं यह सिंगर, महेश भट्ट भी हो गए भावुक
पलक मुच्छल द्वारा 27 फरवरी को एक प्रस्तुति के दौरान, उनके भाई की आयोजक समिति के सदस्य सुधीर नारायण के साथ तीखी नोकझोंक हो गई थी. उन्होंने नारायण पर पलक की मां के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया था. सुधीर नारायण ने आरोप लगाया कि उन्होंने उसे थप्पड़ मारा और धमकया. जिलाधिकारी गौरव दयाल ने कहा कि जांच की जा रही है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि होली के तुरंत बाद प्राथमिकी पर कार्रवाई की जाएगी.
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं