विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2022

वरमाला के समय गुस्साई दुल्हन ने फेंका वरमाला, बोली - इस दूल्हे से नहीं करूंगी शादी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

सोशल मीडिया पर दूल्हा -दुल्हन के वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि दुल्हन अपनी शादी में वरमाला के दौरान माला फेंक देती है और शादी से इनकार कर देती है. 

वरमाला के समय गुस्साई दुल्हन ने फेंका वरमाला, बोली - इस दूल्हे से नहीं करूंगी शादी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
वरमाला के समय गुस्साई दुल्हन ने फेंका वरमाला
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर दूल्हा -दुल्हन के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. यूजर्स भी इन वीडियोज को काफी एंजॉय करते हैं. शादी में वर-वधू के लिए सबसे यादगार पल होता है वरमाला. वैसे तो वरमाला को खास बनाने के लिए कई तरह की प्लानिंग की जाती है, लेकिन कई बार दूल्हा- दुल्हन के ऐसे वीडियोज वायरल होते हैं जिसे देख कर लोग हैरान रह जाते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि दुल्हन अपनी शादी में वरमाला के दौरान माला फेंक देती है और शादी से इनकार कर देती है. 

इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दुल्हन शादी की लिबास में दूल्हे के साथ वरमाला के लिए खड़ी है. तभी अचानक वह अपना माला फेंक देती है. दुल्हन साफ कहती है, 'मैं इससे शादी नहीं करूंगी क्योंकि मैं बी.एड कर रही हूं और वह अनपढ़ है.' उसके बाद लोग उस पर सवाल उठाने लगते हैं कि वह ऐन शाकी के दौरान ऐसा क्यों कर रही है. उसे शादी नहीं करनी थी तो पहले ही मना कर देती. इसके बाद बाद में दुल्हन ने कहा, 'मेरे पिता को केवल पैसा दिखाई देता हैं, वह इस आदमी से मेरी शादी जबरदस्ती करवा रहे हैं, मैंने पहले मना कर दिया था.' यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रहा है.

इस वीडियो को सोनाली पाध्ये ने यूट्यूब पर शेयर किया है. इस वीडियो को 76,490 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी कमेंट कर रहे हैं. 
 

मुंबई : सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैंस के साथ क्लिक कराई फोटो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Wedding Video 2022, Wedding Video Goes Viral, Wedding Video Viral, Bride Groom Funny Video, Bride Groom Angry Video, Bride Groom Angry Varmala Ceremony, Bride Groom Funny, Bride Groom Viral Video, शादी का वीडियो वायरल, वरमाला वीडियो, दूल्हा दुल्हन का वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com