विज्ञापन

अमेरिकी रैपर के गाने पर नाचते हुए दुल्हन ने की एंट्री, बारातियों ने भी खूब किया एंजॉय, वीडियो देख कर लोग बोले- स्वैग वाली दुल्हन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें एक दुल्हन तैयार होने और अपनी ब्राइडल एंट्री के दौरान पाकिस्तानी-अमेरिकी रैपर बोहेमिया के गाने पर नाचती दिखी.

अमेरिकी रैपर के गाने पर नाचते हुए दुल्हन ने की एंट्री, बारातियों ने भी खूब किया एंजॉय, वीडियो देख कर लोग बोले- स्वैग वाली दुल्हन
रैप सॉन्ग पर नाचते हुए दुल्हन ने ली एंट्री

शादी हर किसी की लाइफ का एक स्पेशल दिन होता है, जिसे हर कोई एंजॉय करना चाहता है, ऐसे में आए दिन आपको सोशल मीडिया पर शादी की कई वीडियो वायरल होती दिख जाएंगी, जिसमें दुल्हन के अलग- अलग अंदाज देखने को मिलेंगे. ऐसा ही एक वायरल वीडियो के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसमें दुल्हन गाना सुनते हुए और मस्ती से नाचते हुए तैयार हो रही है और ब्राइडल एंट्री कर रही है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, कि एक दुल्हन तैयार हो रही है और अपनी दूसरी दोस्त से कहती है कि बोहेमिया का गाना लगाओ, तेरी बहन उसका गाना सुनेगी.  बता दें, बोहेमिया पाकिस्तानी-अमेरिकी रैपर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं,  जिनके गाने लोगों के बीच काफी फेमस हैं.

जिसके बाद "लगदी लाहौर दिया" गाना प्ले होता है और दुल्हन नाचना शुरू करती है. दुल्हन को देखने से लग रहा है कि वह रैपर बोहेमिया की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके हर गाने को मुंह जुबानी याद कर रखा है.  इस गाने पर दुल्हन इतनी बेहतरीन तरीके से नाचती है कि, हर किसी को लगेगा कि उन्होंने पहले से ही इस डांस की प्रैक्टिस की है, लेकिन ऐसा नहीं है.
 

दुल्हन इस गाने पर तैयार होने के दौरान तो थिरकती ही है, लेकिन वह अपनी ब्राइडल एंट्री के दौरान भी इसी गाने पर नाचती हुई  अपने सपनों के राजकुमार के पास जाती है. दुल्हन का डांस और उसके एक्सप्रेशन को देखकर हर कोई  दीवाना हो जाएगा. बता दें,

 दुल्हन के डांस में चार चांद उनके परिवार वालों ने लगाए हैं. वह भी इस गाने पर खूब थिरकते हुए दिखाई दिए. सोशल मीडिया वायरल हुआ ये वीडियो इतना शानदार है, कि हर कोई चाहता है कि वह अपनी शादी में कुछ ऐसा करें या अपनी बेस्टी को शादी में ऐसा करते हुए देखें.


बता दें ये वीडियो modernindianweddings के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. जिसमें ज्यादातर वीडियो ब्राइड्स की ही अपलोड की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com