बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ब्रह्मास्त्र के चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं. फिल्म पर्दे पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म देश विदेश तगड़ी कमाई कर रही है. अयान मुखर्जी का डायरेक्शन बनी इस फिल्म पर सालों से काम किया गया है. इस फिल्म की खासियत यह है कि फिल्म पूरी वीएफएक्स के आधार पर बनाई गई है. जो देखने लायक है. फिल्म के डायलॉग और स्क्रिप्ट ढीली है, लेकिन फिल्म में आलिया रणबीर की केमिस्ट्री दमदार है. जिसे देखने के लिए फैन्स सिनेमाघरों के चक्कर लगा रहे हैं. बता दें कि फिल्म पर्दे पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं आठवें दिन भी फिल्म ने तगड़ा बिजनेस किया है.
बॉक्स ऑफिस पर 'ब्रह्मास्त्र' का जलाव
- पहला दिन- 36.42 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन- 42.41 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन- 45.66 करोड़ रुपये
- चौथा दिन- 16.5 करोड़ रुपये
- पांचवा दिन- 12.68 करोड़ रुपये
- छठे दिन- 10.58 करोड़ रुपये
- सातवें दिन - 9.2 करोड़ रुपये
आठवें दिन की इनती कमाई
वहीं फिल्म के आठवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 10.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. आठवें दिन भी फिल्म की कमाई फिल्म की सफलता को दिखाती है. वहीं फिल्म के अगले पार्ट की बात करें तो बता दें कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का दूसरा पार्ट साल 2025 में रिलीज किया जाएगा. जिसमें दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान भी अहम किरदार में नजर आएंगे.
VIDEO: स्पॉटलाइट : 'चुप' के निर्देशक आर. बाल्की, अभिनेता सलमान दुलकर की NDTV से ख़ास बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं