विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2017

संजय दत्त को इस जज ने मुंबई बम धमाकों में सुनाई थी सजा, अब बदला लेने को तैयार सुपरस्टार!

जेल से लौटने के बाद संजय दत्त अपने फिल्मी करियर को पटरी पर लाने की जुगत में हैं, लेकिन 22 सितंबर को उन्हें अनोखी लड़ाई लड़नी पड़ेगी

संजय दत्त को इस जज ने मुंबई बम धमाकों में सुनाई थी सजा, अब बदला लेने को तैयार सुपरस्टार!
नई दिल्ली: एक्टर संजय दत्त और उन्हें छह साल जेल की सजा सुनाने वाले रिटायर्ड जज पी.डी. कोडे की फिल्में 22 सितंबर को रिलीज हो रही हैं. फरवरी 2016 में जेल से रिहाई के बाद संजय ‘भूमि’ से कमबैक कर रहे हैं. इसी दिन जस्टिस कोडे भी निर्माता-निर्देशक शैलेंद्र पांडे की फिल्म ‘जेडी’ में न्यायाधीश के ही रोल में नजर आएंगे. जस्टिस कोडे ने 2006-07 में 1993 के मुंबई बम धमाकों के मामले में टाडा अदालत के तहत ऐतिहासिक फैसले सुनाए थे. इस मामले में 100 से ज्यादा दोषी पाए गए थे. एक दर्जन अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी. विस्फोटों के बाद हुए मुंबई दंगों में गैर कानूनी ढंग से एके-56 राइफल रखने का केस संजय दत्त पर चला था. उनके दोषी साबित होने पर जस्टिस कोडे ने दत्त को छह साल कैद की सजा सुनाई थी. जस्टिस कोडे ने फैसला सुनाते हुए संजय दत्त से कहा था, ‘तुम 100 साल की उम्र तक ऐक्टिंग करो. मैंने तुम्हारी जिंदगी के सिर्फ छह साल लिए हैं.’
 
kode
सेट पर रिटायर्ड जस्टिस पी.डी. कोडे

यह संयोग है कि जिस दिन संजय दत्त नई फिल्मी पारी शुरू कर रहे हैं, उसी दिन जस्टिस कोडे भी पहली बार फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे. फोटो जर्नलिस्ट शैलेंद्र पांडे की फिल्म ‘जेडी’ के लिए जस्टिस कोडे ने मई 2015 में गोरेगांव फिल्म सिटी, मुंबई में शूटिंग की थी. जेडी जय द्विवेदी (ललित बिष्ट) नाम के पत्रकार की कहानी है. शैलेंद्र पांडे के अनुसार, ‘जेडी का मुंबई में कुछ वर्षों पहले अंडरवर्ल्ड की गोलियों का शिकार हुए पत्रकार जेडे से कोई संबंध नहीं है.’

Video: 1993 मुंबई धमाकों में सजा का ऐलान, देखिए खास रिपोर्ट



फिल्म ऐसे पत्रकार की कहानी सामने लाती है जो अपने करिअर में सफलता की सीढ़ियां चढ़ता है मगर जब कुछ राजनेताओं का पर्दाफाश करना चाहता है तो मुश्किल में फंस जाता है। जस्टिस कोडे फिल्म में जेडी के केस की सुनवाई करते और फैसला सुनाते नजर आएंगे. अमन वर्मा जेडी के वकील के सशक्त किरदार में हैं. नेता अमर सिंह और सीनियर एक्टर गोविंद नामदेव प्रतिद्वंद्वी नेताओं की भूमिका निभा रहे हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com