
'जुड़वां-2' फिल्म में वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडिस
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दशहरे पर रिलीज हुई थी जुड़वां-2
तापसी पन्नू और जैक्लिन फर्नांडिस हैं हीरोइन
डेविड धवन ने की है डायरेक्ट
Video: जुड़वा 2 के कलाकारों से खास मुलाकात
यह भी पढ़ेंः कंगना रनोट से विवाद पर पहली बार बोले ऋतिक रोशन, कहा - कभी प्राइवेटली मिला ही नहीं
आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 'जुड़वां 2' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. इस कॉमेडी फिल्म को फेस्टिवल सीजन का भरपूर फायदा मिला है. ‘जुड़वां 2’ ने शुक्रवार को 16.10 करोड़, शनिवार को 20.55 करोड़ कमाने के बाद रविवार को 22.60 करोड़ रु. कमाए थे. सोमवार यानी गांधी जयंती को फिल्म ने 18 करोड़ रु. उगाहे और मंगलवार को 8.05 करोड़ के कलेक्शन के साथ फिल्म ने 5 दिन में 85.30 करोड़ कमाए थे. अब फिल्म 100 करोड़ रु. का आंकड़ा छूने के बेहद करीब है. वैसे भी इस हफ्ते फिल्म को बहुत बड़ी टक्कर नहीं मिलने वाली है. छह अक्टूबर को इरॉटिक थ्रिलर ‘जूली-2’ और फैमिली ड्रामा ‘शेफ’ रिलीज हो रही हैं. ऐसे में वरुण धवन की हल्की-फुल्की कॉमेडी के सामने बड़ी चुनौती नहीं हैं.
#Judwaa2 is a HIT... Fri 16.10 cr, Sat 20.55 cr, Sun 22.60 cr, Mon 18 cr, Tue 8.05 cr, Wed 6.72 cr. Total: ₹ 92.02 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 5, 2017
यह भी पढ़ेंः 100 मिनट की इस नॉन स्टॉप थ्रिलर में एक भी सॉन्ग नहीं…
'जुड़वां-2' 1997 में रिलीज सलमान खान की फिल्म का रीमेक है. फिल्म को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है. इसमें वरुण धवन डबल रोल में हैं, और उनके जैक्लीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू के साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं