लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे (Lok Sabha Election 2019 Result) आ चुके हैं और केंद्र में मोदी सरकार (Modi 2.0) अपने दूसरे कार्यकाल की तैयारियों में है. नतीजों के आने के साथ ही देश-दुनिया से पीएम मोदी (PM Modi) को बधाई देने का सिलसिला चल निकला. इसी कड़ी में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी पीएम मोदी (PM Modi) को बधाई दी है. शाहरुख (Shahrukh Khan) ने अपने ही अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. शाहरुख़ (Shahrukh Khan) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, हम बतौर प्राउड इंडियंस, बड़ी क्लेरिटी के साथ स्थापना की है. और अब हमें जरुरत है कि इसके पीछे चले और नई आशा और सपनों के साथ काम करें. इलेक्टोरल मैंडेट और डेमोक्रेसी विजयी है. पीएम नरेंद्र मोदी जी (PM Narendra Modi), बीजेपी (BJP) और उनके लीडर्स को बड़ी बधाई.
Election Results 2019: कौन जीता कौन हारा, देखें पूरी लिस्ट
We - as proud Indians - have chosen an establishment with great clarity and now we need to get behind it and work with it to have our hopes and dreams fulfilled.The Electoral Mandate and Democracy is a winner.Big congratulations to PM @narendramodi ji, @BJP4India and its leaders.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 24, 2019
बता दें कि चुनाव (Lok Sabha Election 2019) से पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने बॉलीवुड सेलिब्रेटीज को टैग करते हुए निवेदन किया था कि वह जनता से चुनाव में मतदान करने का आग्रह करें. पीएम मोदी (PM Modi) के ट्वीट के बाद सभी बॉलीवुड कलाकारों ने जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की थी. पीएम मोदी (PM Modi) के आग्रह पर शाहरुख ने बिल्कुल अलग अंदाज में लोगों से वोट करने की अपील की थी. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपील का तरीका पीएम मोदी (PM Modi) को खूब भाया था. उन्होंने शाहरुख खान की तारीफ भी की थी.
Fantastic effort, @iamsrk!
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2019
I am sure the people of India, especially first time voters will pay heed to your appeal and come out to vote in large numbers https://t.co/y2OLgrwOOS
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया शेर, कहा- राजनीति के कीचड़ में...
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बनी फिल्म 24 मई को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने नरेंद्र मोदी की भूमिका अदा की है. इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं