सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सोशल मीडिया के साथ-साथ सलमान अपनी हेल्थ पर भी काफी ध्यान दे रहे हैं. सलमान खान आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन इतने बीजी शेड्यूल के साथ सलमान खान सोशल मीडिया पर भी कुछ दबंग स्टाइल में वीडियोज शेयर करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ वीडियो शेयर किए थे. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में कहीं सलमान खान (Salman Khan) स्वीमिंग पूल में बैक फ्लिप मार रहे हैं तो कभी अपने भारी भरकम भतीजे अब्दुल्ला खान को कंधे पर उठाते नजर आ रहे हैं.
सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हाल ही में उनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. लोग उनके वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में सलमान अपनी फिल्म 'सुल्तान' (Sultan) के गाने पर स्वीमिंग पूल में बैक फ्लिप मारते नजर रहे हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) ने अपने भतीजे अब्दुल्ला को अपने कंधों पर उठाया हुआ है. इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, 'मैं बीईंग स्ट्रांग हूं तो ये रियल स्ट्रांग है.' सलमान खान के इस वीडियो पर टेलिवीजन एक्टर अर्जुन बिजलानी ने कमेंट करते हुए कहा है, 'कमाल ही हो आप.'
बता दें सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) की शूटिंग कर रहे हैं. 'दबंग' सीरीज की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) में एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और सलमान खान की जोड़ी अपना कमाल दिखाने को तैयार है. इस फिल्म को इंडस्ट्री के मशहूर डांसर प्रभु देवा (Prabhu Deva) डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी. फिल्म 'भारत' के बाद सलमान खान की इस फिल्म का फैन्स को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं