भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीते दिन देश को संबोधित किया और कई बड़े ऐलान भी किये. इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है तो भारत की दवाई एक नई आशा की किरण लेकर आई है. पीएम की इस बात को लेकर बॉलीवुड के मशहूर सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने ट्वीट किया है, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है. अपने ट्वीट विशाल ददलानी ने लिखा कि क्या हमने कोरोना का इलाज ढूंढ लिया है? इसके साथ ही विशाल ददलानी ने अपने ट्वीट में कहा कि मैंने कुछ मिस कर दिया क्या सुनने में.
Whut? Which medicines? Who is praising them, and why?
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) May 12, 2020
Did we find a cure for Covid-19, that I've missed hearing about? https://t.co/sb4LMcrTez
पीएम मोदी (Vishal Dadlani) के संबोधन को लेकर विशाल ददलानी का यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. अपने ट्वीट में विशाल ददलानी ने लिखा, "क्या? कौन सी दवाई? कौन उन्हें बढ़ावा दे रहा है और क्यों? क्या हमने कोरोना का इलाज ढूंढ लिया है या कुछ सुनने में मुझसे कुछ छूट गया." बता दें कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि दुनिया जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है तो भारत की दवाई एक नई आशा की किरण लेकर आई है. इन चरणों से, जब दुनिया भर में भारत की सराहना हो रही थी, हर भारतीय गर्वित महसूस कर रहा था.
बता दें कि बॉलीवुड में मशहूर सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) अपने विचारों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते हैं. वह समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय पेश करते हैं. वहीं, पीएम मोदी की बात करें तो उन्होंने बीते दिन संबोधन के दौरान 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया. पीएम ने कहा कि ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है. इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा. 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को, आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं