मुंबई के आरे (Aarey) में पेड़ काटे जाने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मेट्रो निर्माण को लेकर आरे फॉरेस्ट (Aarey Forest) प्रोजेक्ट को बंद कर दिया और साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई शिकायत को भी वापस लेने का फैसला किया. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के इस कदम की सबने सराहना की, लेकिन अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से एनसीपी के नेताओं ने मुलाकात कर भीमा कोरेगांव के आरोपियों पर लगे केसों को भी बंद करने की मांग की है. इसको लेकर अब बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है.
'दबंग 3' के लिए आया साई मांजरेकर को फोन तो खुशी से 'हुड़ हुड़ दंबग' पर नाचने लगी थीं एक्ट्रेस
Why compare #AareyActivists & those who were involved in #BhimaKoregaon riots who are fighting against the nation? They are a threat to d internal security of the country . Dropping cases against them will be one of the biggest mistakes committed by the present regime. pic.twitter.com/lnDpQ7etjk
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) December 4, 2019
अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आरे के कार्यकर्ताओं की भीमा कोरेगांव (Bhima Koregaon) में हुए दंगों में शामिल लोगों से तुलना नहीं की जा सकती. क्योंकि यह देश के खिलाफ लड़ रहे हैं. यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. उनके खिलाफ मामलों को खत्म करना वर्तमान शासन द्वारा की गई सबसे बड़ी भूल में से एक होगी.' अशोक पंडित के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Mid Day Meal में मिला मरा हुआ चूहा, तो भड़की ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, Tweet कर कही ये बात
बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) अपने ट्वीट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अशोक पंडित अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखते नजर भी आते हैं. अब उनका ये ट्वीट भी खूब वायरल हो रहा है. बता दें, अशोक पंडित ने अपनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के बाद काफी सुर्खियां बटोरी थीं.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं