पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air Strikes) पर दिए बयान को लेकर अब बॉलीवुड गलियारों से भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर विशाल डडलानी (Vishal Dadlani) ने अब पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है और लोगों को एक खास सलाह भी दी है. विशाल डडलानी (Vishal Dadlani) ने उनके बयान को लेकर एक ट्वीट किया, जो खूब वायरल हो रहा है. विशाल डडलानी (Vishal Dadlani) से पहले कमाल खान ने भी पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज कसा है. विशाल डडलानी इससे पहले भी कई मौकों पर मोदी सरकार पर निशाना साध चुके हैं.
खेसारी लाल यादव का लालू और तेजस्वी पर हमला, बोले- उनके परिवार ने हमेशा मेरे साथ गलत किया
.@narendramodi ji some humble advice from a citizen. Science is real. Please consult someone qualified before you speak, so you don't embarrass India in the eyes of the world. At least until results are announced, you're our PM. Have some concern for how India is regarded. Thx. https://t.co/xUQNIH9L1n
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) 11 मई 2019
विशाल डडलानी (Vishal Dadlani) ने लिखा: @पीएम नरेंद्र मोदी जी. नागरिकों से विनम्र निवेदन है, विज्ञान वास्तविक है. कृपया बोलने से पहले किसी योग्य से सलाह लें, ताकि आप दुनिया की नजर में भारत को शर्मिंदा न करें. परिणाम घोषित होने तक कम से कम, आप हमारे पीएम हैं. भारत के सम्मान की चिंता करें. धन्यवाद. विशाल डडलानी ने इस तरह पीएम मोदी पर हमला बोला है. विशाल डडलानी का यह ट्वीट जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. विशाल डडलानी वैसे भी अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं.
राहुल गांधी ने रवीश कुमार को दिया इंटरव्यू, तो इस बॉलीवुड एक्टर ने दिए इतने स्टार
बता दें कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने इस इंटव्यू में बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air Strikes) को लेकर कहा था: "मौसम अचानक खराब हो गया था. बहुत बारिश हुई थी. फिर हमारे मन में आया कि इस खराब मौसम में हम क्या करेंगे सदेह था कि इस मौसम में जा पाएंगे या नहीं जा पाएंगे. उसके बाद एक्सपर्टस का ओपिनियन आया कि अगर हम तारीख बदल दें को क्या होगा. मेरे मन में दो विषय थे. एक गोपनीयता थी और दूसरा, मैंने कहा कि मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो विज्ञान जानता हो. मैंने कहा है इतना अधिक बादल और बारिश हो ही है, तो इसका एक लाभ भी है. क्या हम रडार से बच सकते हैं. मेरा रॉ विजन है कि यह बादल हमें फायदा भी पहुंचा सकता है. सब उलझन में थे कि क्या करें. अंततः मैंने कहा कि बादल हैं ... चलो आगे बढ़ें. " विशाल डडलानी ने इसी बयान पर हमला बोला है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं