जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय में गुरुवार को संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच एक शख्स बंदूक लेकर घुस गया और फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक छात्र जख्मी भी हो गया. यह घटना गुरुवार दोपहर की है. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. इस घटना पर अब चारों ओर से रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने भी इस घटना पर हैरानी जताते हुए एक ट्वीट किया, जो सुर्खियां बटोर रहा है. ओनिर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.
ओनिर (Onir) ने अपने ट्वीट में लिखा: "दिल्ली पुलिस देखती रही, जबकि शख्स निडर होकर जामिया के छात्रों पर गोली चलाता है और भाग जाता है. आपको गुंडों की रक्षा करने के लिए कौन भुगतान करता है? आपके वेतन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले करदाताओं का पैसा हमारे बच्चों की रक्षा के लिए है न कि गुंडों के लिए." बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर ने इस तरह इस घटना को लेकर ट्वीट किया और दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. ओनिर का यह ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है.
नोरा फतेही ने लंदन की सड़कों पर किया धमाकेदार डांस, खड़े होकर देख रहे थे अंग्रेज- देखें Video
अब खबर आ रही है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पिस्तौल दिखाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है. उसे प्रदर्शनकारी छात्रों ने पकड़ लिया था. एक छात्र को घायल जैसी स्थिति में देखकर जामिया इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया. घटना के समय वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और कई मीडिया समूह के लोग मौजूद थे. ये छात्र जामिया से महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जा रहे थे. (इनपुट भाषा से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं