दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी इलाके में स्थित चार मंजिला फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने (Delhi Fire Tragedy) से 43 श्रमिकों की मौत हो गई. जिस समय फैक्ट्री में आग लगी तब अधिकांश मजदूर वहां सो रहे थे. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले 30 वर्षीय मुशर्रफ अली नाम के शख्स आग का शिकार होने से पहले अपने भाई को कॉल किया और पूरी व्यथा बताई. मुशर्रफ की यह बात सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और बॉलीवुड की कई हस्तियां इस आंखों को नम कर देने वाली बातचीत को शेयर कर रहे हैं. 'मसान' फिल्म के डायरेक्टर नीरज घेवन (Neeraj Ghaywan) ने भी मुशर्रफ की इस बात को अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया है और उनके इस ट्वीट को 'सेक्रेड गेम्स' के राइटर वरुण ग्रोवर ने रिट्वीट किया है.
“...बड़े होने तक बच्चों को देख लेना। फिर वह जैसा करेंगे, वैसा करेंगे। तब तक देख लेना भैया। (उल्टी करने की आवाज़ आती है)... साँस नहीं आ रही।” #DelhiFireTragedy pic.twitter.com/dUS195xqPd
— Neeraj Ghaywan (@ghaywan) December 9, 2019
बॉलीवुड डायरेक्टर नीरज घेवन (Neeraj Ghaywan) ने अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया है, '...बड़े होने तक बच्चों को देख लेना. फिर वह जैसा करेंगे, वैसा करेंगे. तब तक देख लेना भैया। (उल्टी करने की आवाज़ आती है)...सांस नहीं आ रही.' मुशर्रफ दिल्ली की इस फैक्ट्री में चार साल से काम कर रहे थे, उनके परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है. मुशर्रफ का परिवार बिजनौर में रहता है. हादसे में मुशर्रफ ने जान गंवा दी.
Extremely saddened to hear about the #DelhiFire accident - Condolences to the to families who lost their loved ones and prayers for the speedy recovery of the injured.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 8, 2019
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक मोहम्मद रेहान को गिरफ्तार कर लिया. तड़के आग लगने के बाद फरार मोहम्मद रेहान को शाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ की जा रही है. रेहान के भाई को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया था. इस हादसे में मृत 29 शवों की शिनाख्त अब तक हुई है. मारे गए 14 मजदूरों की पहचान होना बाकी है. फैक्ट्री मालिक रेहान के अलावा फैक्ट्री के मैनेजर फुरकान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. डीसीपी नार्थ मोनिका भारद्वाज ने बताया कि रेहान के भाइयों से भी पूछताछ की जा रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं