अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका के साथ भारत आ चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 'नमस्ते ट्रंप (Namaste trump)' के जरिये अमेरिकी राष्ट्रपति का भारत में जोरदार स्वागत किया है. जितनी चर्चा डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे की है, इतना ही पॉपुलर हर वह चीज हो रही है जो उनसे जुड़ी हुई है. डोनाल्ड ट्रंप के गांधी आश्रम जाने के लिए भी एक मेन्यू तय किया गया था, जिसमें कई खाने की कई चीजें रखी गई थीं. लेकिन बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता ने इसे लेकर ट्वीट किया है. हंसल मेहता का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
The snacks counter menu, item number 2 is a new low in international diplomacy. It will tarnish India's image internationally. #NamasteyTrump pic.twitter.com/8IwchlNp7m
— Hansal Mehta (@mehtahansal) February 24, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के इस मेन्यू में स्नैक काउंटर में खमन और ब्रॉकली ऐंड कॉर्न बटन समोसा रखे गए थे. इसे लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट किया है और लिखा हैः 'स्नैक काउंटर मेन्यू, आइटम नंबर 2 अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में एक नई गिरावट है. यह भारत की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब कर देगी. नमस्ते ट्रंप' इस तरह उन्होंने इस मेन्यू को लेकर अपनी बात कही है. संभवतः उनका इशारा फ्यूजन समोसे की तरफ हो सकता है.
एक्ट्रेस सरगुन मेहता जुए में हार गईं पैसे तो पति को लगा दिया दांव पर, और फिर...देखें Video
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आए हुए हैं. दो दिवसीय दौरे को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की एक्साइटमेंट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह लगातार ट्विटर पर भारतीय फिल्मों को लेकर ट्वीट कर रहे थे और अपने पल-पल की खबर लोगों को दे रहे थे. अहमदाबाद में पत्नी मेलानिया के साथ लैंड करने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी डोनाल्ड ट्रंप को महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम लेकर गए.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं