
बॉलीवुड के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर ट्विटर पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दो ट्वीट किए हैं, जिसमें अनुच्छेद 370 व 35ए हटाने के विरोध में उन्हें टारगेट किया है. अनिल शर्मा ने ट्वीट में लिखा, ''मुझे व्यक्तिगत तौर पर ना राहुल गांधी से कोई इश्यू है ना प्रियंका गांधी जी से... मेरे लिए दोनों ठीक हैं... लेकिन समस्या है उनकी विचारधारा से कश्मीर के बारे में. समझ नहीं आता क्यूं दोनों अनुच्छेद 370 व 35ए हटाने के विरोध में हैं. वोट बैंक? लेकिन इस तरीके से वोट नहीं आते.''
घाटी में 50 हजार लैंडलाइन सेवाएं बहाल, 2जी मोबाइल नेटवर्क भी शुरू, पढ़ें 10 बड़ी बातें...
मुझे व्यक्तिगत तौर पर ना @RahulGandhi se koi issue hai na @priyankagandhi ji se ..for me both are fine..लेकिन issue है उनकी विचारधारा से #kashmeer के बारे में।समझ नहीं आता क्यूँ दोनो article ३७० न ३५A हटाने के विरोध में हैं ।vote bank? But votes doesn't come these days this way
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) August 17, 2019
नेहरुजी ख़ानदानी रहीश थे।मगर सब त्याग कर आज़ादी के रास्ते पर चले। ज़रूरी नहीं था ना आसान ही था उनके लिये।मगर उन्होंने किया,जेल भी गये कयी बार।PM बनने के बाद देश को काफ़ी तरक़्क़ी भी दिलायी।मगर हालत के तहत उनसे कुछ ग़लतियाँ भी हुईं। कश्मीर उनमें से एक है।आज होते तो स्वीकार करते
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) August 17, 2019
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ''नेहरुजी ख़ानदानी रईश थे. मगर सब त्याग कर आज़ादी के रास्ते पर चले. जरूरी नहीं था ना आसान ही था उनके लिये. मगर उन्होंने किया, जेल भी गये कई बार. PM बनने के बाद देश को काफी तरक्की भी दिलाई. मगर हालत के तहत उनसे कुछ गलतियां भी हुईं. कश्मीर उनमें से एक है. आज होते तो स्वीकार करते.''
जम्मू कश्मीर से जुड़े मसले पर वह पहले भी ट्वीट करते रहे हैं. बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्म 'गदर (Gadar)' देने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने भी जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अनुच्छेद 370 (Article 370) को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, 'आप कश्मीरी हैं. 370 के हटने से आप क्रोध में भर जाते हैं. फिर शाम को आपकी पत्नी, बेटा बताता है कि हम करोड़पति हो गए. जो जमीन कल तक 50 लाख की थी एक करोड़ रुपये की हो गई, आप समझ नहीं पाते आप अलगाववादियों का सपोर्ट करें या विरोध, इंसानी फितरत सुख की समर्थक है. तो सुख बरसेगा अब. जय हिंद...'
आप कश्मीरी हैं।३७० के हटने से आप क्रोध में भर जाते हैं ।फिर शाम को आपकी पत्नी , बेटा बताता है कि हम करोरपति हो गए।जो ज़मीन कल तक ५० लाख की थी १ cr की हो गयी, आप समझ नहीं पाते आप अलगाववादियों की support करें या विरोध, इंसानी फ़ितरत सुख की support है।toh sukh barsega ab . jai hind
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) August 14, 2019
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटने पर ट्वीट करने वाले अनिल शर्मा बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर हैं जिन्होंने धर्मेंद्र और सनी देओल के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र के साथ 'तहलका', 'हुकूमत' जैसी फिल्में दी हैं जबकि उन्होंने सनी देओल के साथ 'गदर: एक प्रेम कथा' और 'अपने' जैसी फिल्में बनाई हैं. अनिल शर्मा का जम्मू-कश्मीर का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं