कोविड-19 (Covid-19) के बीच बॉलीवुड कलाकार लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी बीच कोरोना वायरस (Coronavirus) से स्वस्थ हुईं जोया मोरानी (Zoa Morani), उनकी बहन शजा मोरानी (Shaza Morani) और पिता करीम मोरानी (Karim Morani) भी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. कोरोना वायरस से जंग जीतने के बाद उन्होंने रक्तदान करने का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस जोया मोरानी ने मुंबई मिरर को दिये इंटरव्यू के दौरान दी है. बता दें कि कुछ दिनों पहले अजय देवगन और ऋतिक रोशन ने लोगों से पहल की थी कि वह कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद अपना रक्त दान करें और लोगों की मदद करें.
ऐसे में जोया मोरानी (Zoa Morani) ने कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए रक्तदान करने का ऐलान किया है. उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि कोरोना वायरस से ठीक होने के 14 दिन बाद लोग अपना रक्त दान कर सकते हैं. उन्होंने इंटरव्यू में बताया, "इस वीकेंड हम अपना रक्त दान करने जा रहे हैं. कोरोना वायरस टेस्ट नेगिटिव आने के 14 दिन बाद आप अपना रक्त दूसरों को दान कर सकते हैं क्योंकि आपके रक्त में एंटीबॉडी होते हैं. यह अन्य लोगों को ठीक होने में मदद करता है."
बता दें कि जोया मोरानी (Zoa Morani) के साथ-साथ शजा मोरानी और उनके पिता करीम मोरानी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद जोया मोरानी का इलाज मुंबई के कोकीला बेन अस्पताल में हुआ था. वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 18985 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1329 नए मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 603 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 3260 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं