विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2020

सिमी गरेवाल ने ऋषि कपूर के निधन पर लिखा भावुक संदेश, 'वो मुझे तब तक हंसाता था, जब तक मैं रो न दूं...'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी गरेवाल (Simi Garewal) भी ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन पर गमगीन हैं.

सिमी गरेवाल ने ऋषि कपूर के निधन पर लिखा भावुक संदेश, 'वो मुझे तब तक हंसाता था, जब तक मैं रो न दूं...'
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

करीब दो साल से ल्यूकेमिया (रक्त का कैंसर) से जंग लड़ रहे ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह पौन नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. कोरोनावायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण अभिनेता का पार्थिव शरीर कड़ी सुरक्षा के साथ करीब पौने चार बजे अस्पताल से सीधे शवदाह गृह ले जाया गया. उनकी बेटी रिद्धिमा अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं. हालांकि वह दिल्ली से मुम्बई के लिए रवाना हो चुकी हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी गरेवाल (Simi Garewal) भी ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन पर गमगीन हैं.

सिमी गरेवाल (Simi Garewal) ने ट्वीट किया: "हैशटैगऋषिकपूर मेरा चिंटू डार्लिंग चला गया. मेरा सबसे अच्छा दोस्त, मेरा सहकलाकार, मेरा प्लेमेट. एक ऐसा इंसान जो मुझे तब तक हंसाता था, जब तक मैं रो न दूं. अब सिर्फ आंसू हैं . कोई आखिरी अलविदा नहीं होता है. कोई अंतिम संस्कार नहीं. कोई सांत्वना गले नहीं उतरती. शून्य. खालीपन. दु: ख." सिमी गरेवाल और ऋषि कपूर ने 'मेरा नाम जोकर', 'कभी कभी', 'कर्ज' और 'बीबी ओ बीबी' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने पिता राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' से बतौर बाल कलाकर बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मी पारी का आगाज किया था. इसके बाद वह फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में भी नजर आए. बतौर मुख्य अभिनेता 1973 में आई 'बॉबी' उनकी पहली फिल्म थी, जो एक बड़ी हिट थी. इसके बाद करीब तीन दशक तक उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में की. 'लैला मजनू', 'रफू चक्कर', 'कर्ज', 'चांदनी', 'हिना', 'सागर' जैसी कई फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया. अभिनेता के तौर पर अपनी दूसरी पारी को लेकर वह काफी संतुष्ट थे. इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ 'दो दूनी चार' में नजर आए. वहीं 'अग्निपथ', 'कपूर एंडा सन्स', '102 नॉट आउट' में अभिनय से उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि बतौर कलाकार अभी वह सिनेमा जगत को और कितना योगदान दे सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com