विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2020

कलबुर्गी में लॉकडाउन तोड़ धार्मिक आयोजन में जुटी भीड़ तो बॉलीवुड एक्ट्रेस बोलीं- ये सरासर बेवकूफी है...

कलबुर्गी (Kalburgi) में लॉकडाउन तोड़ धार्मिक आयोजन में जुटी भीड़ तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने कहा कि यह सरासर बेवकूफी है.

कलबुर्गी में लॉकडाउन तोड़ धार्मिक आयोजन में जुटी भीड़ तो बॉलीवुड एक्ट्रेस बोलीं- ये सरासर बेवकूफी है...
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने कलबुर्गी मामले पर किया ट्वीट
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच इसके हॉटस्पॉट में शामिल कलबुर्गी (Kalburgi) में एक धार्मिक आयोजन के लिए सैंकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे. इस मामले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में ऋचा चड्ढा ने कलबुर्गी में हुए मामले को लेकर लोगों को घर से ही प्रार्थना करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कृप्या आप लोग भगवान को अकेला छोड़ दें. ऋचा चड्ढा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कलबुर्गी जिले के चितापुर इलाके में मंदिर से जुड़ा एक आयोजन हुआ था, जिसमें औरतों और बच्चों समेत सैंकड़ों लोग इकट्ठा थे.

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने कलबुर्गी मामले पर अपनी राय पेश करते हुए ट्वीट किया और लिखा, "आप सभी कृप्या भगवान को अकेला छोड़ दें. जिस भी भगवान को आप मानते हैं उनसे घर से ही संपर्क करे, बाहर बिल्कुल भी न निकलें. यह सरासर बेवकूफी है." बता दें कि कलबुर्गी मामले को लेकर कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही उन अधिकारियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है, जिनकी लापरवाही के चलते लॉकडाउन में भी इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ है.

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की बात करें तो एक्ट्रेस अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ अपने बेबाक विचारों के लिए भी खूब जानी जाती हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करती हैं. वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 12759 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 826 नए मामले सामने आए हैं और 28 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 420 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1515 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com