लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2019) में चले विवादित बयानों की फेरहिस्त में बॉलीवुड कलाकार (Bollywood) भी शामिल हो रहे हैं. पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपनी पसंदीदा पार्टी का समर्थन कर रही हैं. उनके निशाने पर अक्सर कांग्रेस (Congress) पार्टी रहती है. इसी कड़ी में पायल (Payal Rohatgi) ने प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) के समर्थन में एक ट्वीट किया है जिस पर बवाल बढ़ गया है. एक यूजर के सवाल के जवाब में पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने ट्विटर पर लिखा कि मैं साध्वी प्रज्ञा जी की समर्थक हूं. उन्हें झूठे हिंदू आतंकी कैंपेन में कांग्रेस ने जेल भेजा था. जिसने सिख नरसंहार भी करवाया था. इसी ट्वीट में पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने लिखा कि एक हिंदू अधिकारी हेमंत करकरे (Hemant Karkare) ने उन्हें इतना टॉर्चर किया कि अब वो बिना सपोर्ट के चल भी सकती हैं. पायल के हिसाब से राजनीति के चक्कर में इतना अंधापन भी ठीक नहीं है.
राहुल गांधी ने रवीश कुमार को दिया इंटरव्यू, तो इस बॉलीवुड एक्टर ने दिए इतने स्टार
नमस्ते, में #SadhviPragya जी की समर्थक हु।उन्हें झूठे #HinduTerror campaign में जेल भेजा कांग्रिस ने जिसने #SikhGenocide भी करवाया।एक नालायक़ हिन्दु officer #HemantKarkare ने उन्हें इतना torture किया कि वो अब support के बिना चल नहीं सकती।राजनीति के चक्कर इतना अंधापण अच्छा नहीं???? https://t.co/06zfmgpfCM
— PAYAL ROHATGI & Team -BHAKTS of BHAGWAN RAM (@Payal_Rohatgi) May 10, 2019
इस बॉलीवुड एक्टर की ढाई साल में टूट गई शादी, सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी
पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के इस बयान पर लोगों की नाराजगी आने लगी. लोगों ने हेमंत करकरे के लिए नालायक हिंदू जैसे शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई तो वहीं इस लिस्ट में बिग बॉस फेम एजाज खान (Ajaj Khan) भी शामिल हो गए. बिग बॉस में प्रतियोगी रह चुके साउथ के बड़े स्टार एजाज खान (Ajaj Khan) ने लिखा कि हेमंत करकरे (Hemant Karkare) से इस देश के लिए अपनी जान दे दी. यह बात जानते हुए कि इस तरह के लोगों के पीछे आंशिक रुप से राजनीति होती है. कोई भी साध्वी प्रज्ञा जैसे लोगों का समर्थन नहीं करेगा. एजाज खान (Ajaj Khan) ने लिखा कि आप प्लीज मेरे भाई संग्राम सिंह (Sangram Singh) का घर पर ख्याल रखें. बता दें कि पायल रोहतगी, रेसलर संग्राम सिंह की पत्नी हैं.
नरेंद्र मोदी के फिर से PM बनने पर देश छोड़ देंगी शबाना आजमी? Tweet कर दिया ऐसा जवाब कि हो गया वायरल
Hemant Karkare gave his life for our country despite knowing the fact that these people are backed by partial politics one shud not support such agitators #sadhvipragya and u also please take care of my brother Sangram Singh being at home????????❤️ https://t.co/JYQ16nsYbY
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) May 10, 2019
खेसारी लाल यादव का लालू और तेजस्वी पर हमला, बोले- उनके परिवार ने हमेशा मेरे साथ गलत किया
बता दें कि 26/11 हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे (Hemant Karkare) को लेकर प्रज्ञा ठाकुर (Pragya thakur) ने कहा था कि उन्होंने हेमंत करकरे को शाप किया था, जिसकी वजह से आतंकियों के हाथों उनकी मौत हुई. उनके इस बयान पर जमकर बवाल हुई था. यहां तक की उनकी पार्टी ने भी इस बयान से दूरी बना ली थी. जिसके बाद साध्वी ने बयान को अपना निजी दर्द बताते हुए मामले को ठंडा करने की कोशिश की थी लेकिन उसके बाद कई बयानों ने इस मामले को जिंदा कर दिया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं