
'ग्रैंड मस्ती' में नजर आई थीं ब्रूना अब्दुल्लाह
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'ग्रैंड मस्ती' में नजर आई थीं ब्रूना
साउथ में भी कर चुकी हैं स्पेशल सॉन्ग
बॉयफ्रेंड ने कुछ ऐसा किया काम
ये एक्ट्रेस पत्थर पर पीटती रही नारियल, फिर भी नहीं टूटा; बार-बार देखा जा रहा Video
Video: गुरदास मान को जब अचानक स्टेज पर याद आए कॉलेज के दिन तो यूं पाने लगे भांगड़ा और कर दी बल्ले बल्ले
ब्रूना के बॉयफ्रेंड ने स्विटजरलैंड के मैटरहॉर्न माउंटेन पर ब्रूना अब्दुल्लाह को इस अंदाज में प्रपोज किया कि वे हैरान रह गईं. वे इस खूबसूरत नजारे का लुत्फ ले रहे थे कि तभी उनके बॉयफ्रेंड अपने घुटनों के बल बैठे और उन्होंने रिंग के जरिये ब्रूना को प्रपोज कर दिया. इस सरप्राइज से ब्रूना की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है, और वे फूट-फूटकर रोने लगी. इस तरह ब्रूना अब्दुल्लाह अब एंगेज हो चुकी हैं.
Genius Trailer: नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भारी पड़ा सनी देओल का 'बेटा', 17 लाख बार देखा गया Trailer
आम्रपाली दुबे संग पूल में गोते लगाने के बाद यूं पार्टी करते नजर आए रवि किशन, देखें video
ब्रूना अब्दुल्लाह ब्राजील की रहने वाली हैं और वे मुंबई बतौर टूरिस्ट आई थीं. लेकिन यहां आने के बाद उन्होंने एक्ट्रेस के तौर पर काम करना शुरू कर दिया. ब्रूना ने विज्ञापनों के जरिये अपने करियर की शुरुआत की. ब्रूना का पहला वीडियो शेखर सुमन के साथ था. शेखर सुमन की डेब्यू एल्बम 'मेरे गम के दायरे में' वे नजर आई थीं. अनुभव सिन्हा की फिल्म 'कैश' में वे 'रहम करे' सॉन्ग में नजर आई थीं. इसके बाद वे 'देसी बॉयज' में भी एक डांस सिक्वेंस में नजर आई थीं. ब्रूना रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी हिस्सा ले चुकी हैं. ब्रूना साउथ और बॉलीवुड दोनों ही जगह काम कर चकी हैं, हालांकि बड़ी कामयाबी उनके हाथ नहीं आई है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं