'रांझणां' फेम बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब सोशल मीडिया पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. यही नहीं, जीशान अय्यूब सोशल मीडिया से परे भी अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं. जीशान अय्यूब ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने सामान्य-सी बात को भी धार्मिक रंग देने को लेकर अपना पक्ष रखा है. जीशान अय्यूब का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है. यही नहीं, जीशान अय्यूब ने मुंबई के आजाद क्रांति मैदान में हुए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को लेकर भी अपनी बात कही है.
Jab se khudahaafiz-Allahhaafiz Aur Jai Sia Ram- Jai Shree Ram ho Gaya,
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) December 20, 2019
Mere desh ka kaam tamaam ho Gaya
बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब ने ट्वीट करके लिखा हैः 'जब से खुदा हाफिज, अल्लाह हाफिज और जय सिया राम, जय श्रीराम हो गया, मेरे देश का काम तमाम हो गया.' इस तरह उन्होंने दुआ सलाम को भी धार्मिक रंग देने के लिए अपना पक्ष रखा है, और उनके इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.
और हाँ दोस्तों, सबसे ज़रूरी बात , एक protest को कैसे handle करना है ये सबको @MumbaiPolice से सीखना चाहिए। पूरी force को सलाम।
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) December 19, 2019
नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) को लेकर शुक्रवार को भी दिल्ली में की जगह विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. भीम आर्मी ने अपने प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ शुक्रवार को जामा मस्जिद के पास प्रदर्शन मार्च निकाला. हालांकि, पुलिस ने आजाद को इस मार्च की अनुमति नहीं दी थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं