पानी की बौछारें और सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प के बाद हजारों किसान दिल्ली पुलिस से राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी ग्राउंड में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति मिलने के उपरांत टिकरी बार्डर से शहर में दखिल हुए. करीब तीन बजे ये किसान टिकरी बार्डर से शहर में प्रवेश करना शुरू किये. इस बीच पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. ये केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत पहुंचे हैं. किसानों का साथ देने के लिए कई बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया का सहारा ले रही हैं. वह लगातार किसानों के पक्ष में पोस्ट डाल रहे हैं और इसके साथ ही उनकी फोटो भी शेयर कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने भी किसान आंदोलन (Farmers Protest) पर रिएक्शन दिया है.
ओ, सारे जग के रखवाले,
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) November 27, 2020
निर्बल को बल देने वाले,
‘बलवानों' को दे दे ज्ञान!!!
~ साहिर लुधियानवी
https://t.co/jgUrmgauHf
जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने साहिर लुधियानवी की कुछ लाइनें शेयर कीं. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लिखा: "ओ, सारे जग के रखवाले, निर्बल को बल देने वाले, ‘बलवानों' को दे दे ज्ञान!!! साहिर लुधियानवी." जीशान अय्यूब हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं. उनके इस ट्वीट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.
बता दें कि केंद्र के कृषि कानून (Farm Laws) का विरोध कर रहे किसानों को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन की इजाज़त मिल गई है. हालांकि, किसान अब भी सिंघु बॉर्डर (दिल्ली हरियाणा) पर डटे हुए हैं. उन्होंने शुक्रवार की रात यहीं गुजारी. यहां पंजाब से आए किसानों की बैठक चल रही है. इस बैठक में आगे की रणनीति की चर्चा की जाएगी. दिल्ली सरकार ने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का स्वागत ‘अतिथि' के तौर पर करते हुए उनके खाने, पीने और आश्रय का बंदोबस्त किया. राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न प्रवेश बिंदुओं से हजारों किसानों को प्रवेश करने और उत्तरी दिल्ली के मैदान में कृषि कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन की अनुमति दी गई है. किसानों के कुछ प्रतिनिधियों ने बुराड़ी में पुलिस अधिकारियों के साथ निरंकारी समागम ग्राउंड का मुआयना किया.
किसानों से अपना आंदोलन समाप्त करने की अपील करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कहा था कि सरकार उनके साथ सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं