बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विजू खोटे (Viju Khote) का सोमवार को 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बॉलीवुड एक्टर विजू खोटे को फिल्म 'शोले' से जबदरस्त पहचान मिली थी. इस फिल्म में विजू ने 'कालिया' का किरदार निभाया था, जो आज भी लोगों के दिमाग में बखूबी मौजूद है. विजू खोटे न केवल बॉलीवुड बल्कि मराठी फिल्मों में भी खूब पहचान बनाई थी. रिपोर्टों के मुताबिक विजू खोटे का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ है और उनकी तबीयत भी काफी दिनों से खराब चल रही थी. विजू खोटे बॉलीवुड की फेमस अदाकारा शुभा खोटे के भाई थे.
करण देओल की फिल्म का पर्दे पर चला जादू, किया इतना कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विजू खोटे (Viju Khote) ने हिंदी और मराठी समेत कुल मिलाकर 300 फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे जबरदस्त पहचान फिल्म 'शोले' से मिली है. इस फिल्म में डाकू 'कालिया' बने विजू खोटे का एक डायलॉग (सरदार मैंने आपका नमक खाया है) भी काफी फेमस है. इस फिल्म के बाद विजू खोटे ने सलमान खान और आमिर खान की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में भी रोल अदा किया था. इस फिल्म में विजू खोटे ने रॉबर्ट का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया था.
Bigg Boss 13: बिग बॉस में दिखेगा 'बेड फ्रेंड्स फॉरऐवर' का कॉन्सेप्ट, यूं चुने जाएंगे पार्टनर
विजू खोटे (Viju Khote) ने फिल्म 'या मालक' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह रामपुर का लक्ष्मण, हद कर दी आपने, गोलमाल 3 और बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आए. बताया जा रहा है कि विजू खोटे का अंतिम संस्कार मुंबई में ही 11 बजे किया जाएगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं