विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2019

Viju Khote का 78 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, 'शोले' में 'कालिया' बनकर जीता था दिल

विजू खोटे (Viju Khote) का सोमवार को 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बॉलीवुड एक्टर विजू खोटे को फिल्म 'शोले' से जबरदस्त पहचान मिली थी.

Viju Khote का 78 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, 'शोले' में 'कालिया' बनकर जीता था दिल
बॉलीवुड एक्टर विजू खोटे (Viju Khote) का हुआ निधन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड  के दिग्गज एक्टर विजू खोटे (Viju Khote) का सोमवार को 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बॉलीवुड एक्टर विजू खोटे को फिल्म 'शोले' से जबदरस्त पहचान मिली थी. इस फिल्म में विजू ने 'कालिया' का किरदार निभाया था, जो आज भी लोगों के दिमाग में बखूबी मौजूद है. विजू खोटे न केवल बॉलीवुड बल्कि मराठी फिल्मों में भी खूब पहचान बनाई थी. रिपोर्टों के मुताबिक विजू खोटे का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ है और उनकी तबीयत भी काफी दिनों से खराब चल रही थी. विजू खोटे बॉलीवुड की फेमस अदाकारा शुभा खोटे के भाई थे. 

करण देओल की फिल्म का पर्दे पर चला जादू, किया इतना कलेक्शन

Actor Viju Khote, best known for his roles in Sholay and Andaz Apna Apna, passed away on Monday. He was 77. . After making his silver screen debut in 1964 film Ya Malak, Viju went on to star in movies like Sholay, Qurbani, Karz, Nagina, Qayamat Se Qayamat Tak and Andaz Apna Apna among more. . Viju Khote is best remembered for his brief role in Sholay, in which he played an underling of Amjad Khan's Gabbar. His character in the film spoke one of the most well-known lines in Hindi cinema: "Sardar maine aap ka namak khaya hai." . In Andaz Apna Apna, he played the role of Robert and his appearance was also marked by a line of dialogue that later became famous: "Galti se mistake hogaya." . He was also known for his work in popular 90s sitcom Zabaan Sambhalke, which was based on British show Mind Your Language. . Besides having over 300 Hindi and Marathi films to his credit, Viju Khote was also active in Marathi theatre. (Via Indian Express) . . #vijukhote #sholey #shobhakhote #Bollywood #celebrity #passedaway #death #rip #ticketsplease #film #cinema #kalia #gabbar #andazapnaapna

A post shared by Tickets Please (@ticketplease007) on

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विजू खोटे (Viju Khote) ने हिंदी और मराठी समेत कुल मिलाकर 300 फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे जबरदस्त पहचान फिल्म 'शोले' से मिली है. इस फिल्म में डाकू 'कालिया' बने विजू खोटे का एक डायलॉग (सरदार मैंने आपका नमक खाया है) भी काफी फेमस है. इस फिल्म के बाद विजू खोटे ने सलमान खान और आमिर खान की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में भी रोल अदा किया था. इस फिल्म में विजू खोटे ने रॉबर्ट का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया था. 

Bigg Boss 13: बिग बॉस में दिखेगा 'बेड फ्रेंड्स फॉरऐवर' का कॉन्सेप्ट, यूं चुने जाएंगे पार्टनर

विजू खोटे (Viju Khote) ने फिल्म 'या मालक' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह रामपुर का लक्ष्मण, हद कर दी आपने, गोलमाल 3 और बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आए. बताया जा रहा है कि विजू खोटे का अंतिम संस्कार मुंबई में ही 11 बजे किया जाएगा. 
 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com