विज्ञापन
This Article is From May 31, 2019

प्रभुदेवा के डांस को देख वरुण धवन हो गए थे हैरान, बताया- रोंगटे खड़े हो गए थे

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) का कहना है कि प्रभु देवा (Prabhu Deva) को डांस करते हुए देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए थे.

प्रभुदेवा के डांस को देख वरुण धवन हो गए थे हैरान, बताया- रोंगटे खड़े हो गए थे
प्रभु देवा (Prabhu Deva) के डांस पर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने कही ये बात
नई दिल्ली:

स्ट्रीट डांस 3डी (Street Dance 3D) के लिए कोरियाग्राफर-अभिनेता प्रभु देवा (Prabhu Deva), मशहूर गाने 'मुक्काला मुकाबला' (Muqabla Muqabla) को फिर से बनाने की तैयारी में जुटे हैं. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) का कहना है कि प्रभु देवा (Prabhu Deva) को डांस करते हुए देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए थे. वरुण (Varun Dhawan) ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, "25 सालों बाद वापसी.प्रभु देवा (Prabhu Deva) के इस मैजिक को आप सभी के देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता. वरुण धवन (Varun Dhawan) ने कहा कि उन्हें देखने के दौरान मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे और अब मैं चूप रहूंगा. 'स्ट्रीट डांस 3. 

टूटी जीप के साथ पंकज त्रिपाठी का किस्सा हुआ वायरल, फिल्म की टीम भी बन गई फैन

'स्ट्रीट डांस 3डी (Street Dance 3D)' एक डांस ड्रामा है जिसे रेमो डि सूजा (Remo D Souza) निर्देशित कर रहे हैं जिन्होंने 'एबीसीडी: एनीबडी कैन डांस (ABCD: Any Body Can Dance)' और 'एबीसीडी 2 (ABCD 2)' जैसी फिल्मों को भी बनाया है. 'स्ट्रीट डांस 3डी (Street Dance 3D)' साल 2020 के जनवरी में रिलीज होगी.

अमित शाह के गृहमंत्री बनने पर इस बॉलीवुड डायरेक्टर ने किया ट्वीट, लिखा- मैं आ गया हूं

अपने बचपन की बातें याद करके इमोशनल हुईं कटरीना कैफ, मां-पिता के बारे में बताई ये बातें

भूषण कुमार (Bhushan Kumar), दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar), कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) और लिजेल डिसूजा (Lilej D Souza) इसके निर्माता हैं. वरुण (Varun Dhawan) के अलावा इसमें श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी हैं. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com