शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को अपना आइकन बताने वाले एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं. यूथ आइकन राजकुमार अपनी संजीदा एक्टिंग और मिमिक्री के लिए बॉलीवुड में मशहूर हैं. फिलहाल राजकुमार अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा (Patralekhaa) के साथ लंदन में हैं और लंदन से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, 1995 में आई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ब्लॉकबास्टर फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का क्लाइमेक्स सीन एक्टर राजकुमार रॉव ने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ रिक्रिएट किया है.
शिल्पा शेट्टी हुईं 44 साल की तो पति राज कुंद्रा बोले- तुमने ये साबित किया है...
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) द्वारा रिक्रिएट किए इस वीडियो को फैन्स का जमकर प्यार मिल रहा है. वायरल वीडियो में राजकुमार राव 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का क्लाइमेक्स सीन रिक्रिएट कर रहे हैं, जब सिमरन (Kajol), अपने पिता अमरिश पुरी से राज (Shah Rukh Khan) के साथ जाने की इजाजत मांगती है. वायरल हो रही इस वीडियो को एक्टर राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'चीजें जो हम लंदन में करते हैं, फन मोड ऑन, जब हम अपनी पसंदीदा फिल्म डीडीएलजे (DDLJ) का सीन रिक्रिएट करते हैं.'
छोटे से पेड़ पर लदे बड़े-बड़े आम, तो धर्मेंद्र ने यूं जाहिर की खुशी, Video हुआ वायरल
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अपकमिंग फिल्म 'मेंटल है क्या' और 'मेड इन चाइना' में नजर आएंगे .फिल्म 'मेंटल है क्या' 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में एक्टर राजकुमार राव के साथ कंगना रनौत भी नजर आएंगी. राजकुमार राव और कंगना रनौत स्टारर इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. फिलहाल इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है. इस फिल्म का पोस्टर बेहद ही आकर्षक है, फैन्स को इन दोनों की इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं