बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. कमाल आर खान अपने ट्वीट को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर एक्टर अपने एक ट्वीट को लेकर खबरों में बने हुए हैं. दरअसल, कमाल आर खान (Kamaal R Khan Twitter) ने देश के हालातों और सांसदों की सैलरी पर निशाना साधा है. एक्टर का ये ट्वीट सांसदों की सैलरी और करदाताओं पर इसके बोझ को लेकर है. कमाल आर खान ने ट्वीट कर लिखा, "1964 में एक एमपी को हर महीने 500 रुपये की सैलरी मिला करती थी."
Each MP was getting ₹500 per month salary in 1964 and today that Salary has become ₹1 Lakh+ Many other benefits of value of crores of rupees. And tax payers have to bear all these expenses. Jai Ho!!
— KRK (@kamaalrkhan) December 23, 2019
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने आगे लिखा, "और आज वह सैलरी 1 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है, वह भी करोड़ों रुपये की अन्य सुविधाओं के साथ और करदाताओं को यह सारा खर्चा झेलना पड़ता है." कमाल आर खान (Kamaal R Khan) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) की बात करें तो एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फिल्म 'देशद्रोही' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले कमाल आर खान ने टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 3 (Bigg Boss)' में भी खूब सुर्खियां बटोरीं. इससे इतर कमाल आर खान सोशल मीडिया पर अक्सर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करते हैं. इसके साथ ही वह बॉलीवुड फिल्म से जुड़ा सर्वे और उनका रिव्यू भी करते हैं. खास बात तो यह है कि कमाल आर खान का ट्वीट खूब वायरल भी होता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं