हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं. यहां 90 में से 40 सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई है. हालांकि इसके बावजूद बहुमत के आंकड़े 46 सीट से पीछे है. ऐसे में 6 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का मन बना लिया है. इस मामले को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने निर्दलीय विधायकों के बीजेपी को समर्थन देने को लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि लॉटरी कभी भी लग सकती है. बीजेपी और निर्दलीय विधायकों पर आया कमाल आर खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Lottery Toh Kabhi Bhi Lag Sakti Hai. Today all those independent MLA, who are supporting #BJP to form govt. in Haryana, have won such a big lottery, Ki ab Zindagi Bhar Paison Ki Koi problem Nahi Hogi.
— KRK (@kamaalrkhan) October 24, 2019
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अपने ट्वीट में निर्दलीय विधायकों द्वारा बीजेपी को समर्थन देने पर ट्वीट किया, "लॉटरी तो कभी भी लग सकती है. आज सभी स्वतंत्र विधायक जो हरियाणा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने इतनी बड़ी बड़ी लॉटरी जीत ली है कि अब जिंदगी भर पैसों की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी." कमाल आर खान के इस ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि कमाल आर खान ने हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एग्जिट पोल को देखते हुए यह ऐलान कर दिया था कि राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने वाली है.
बता दें कि भाजपा को समर्थन देने वाले छह निर्देलीय विधायकों में सिरसा से गोपाल कांडा, रानिया विधानसभा सीट से रणजीत चौटाला, बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद, पृथला विधानसभा सीट से नयनपाल रावत, दादरी से सोपबीर सांगवान और महम से बलराज कुंडू का नाम शामिल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो विधायकों को BJP की एक सांसद गुरुवार को दिल्ली ले आईं. निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा (Gopal Kanda) और रणजीत सिंह (Ranjit Singh) को सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल एक चार्टर्ड विमान से दिल्ली ले आईं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं