बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म 'छिछोरे (Chhichore)' रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म पूरी तरह कॉलेज लाइफ और मस्ती पर आधारित है. इस फिल्म के जरिए निर्देशक नितेश तिवारी ने युवाओं को लूजर न बनने की मानसिकता से दूर रहने का संदेश देने की कोशिश की है. हालांकि, कॉलेज लाइफ आधारित फिल्म 'छिछोरे (Chhichore)' में कुछ अटपटे डायलॉग्स भी हैं, जिसे लेकर हाल ही में बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) पर निशाना साधा है. फिल्म को लेकर निर्देशक पर तंज कसते हुए कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने कहा कि कम से कम अपनी उमर का तो लिहाज कर लिया होता.
अर्जुन रामपाल का वीडियो देख जब ट्रोलर्स ने दी ऑल्टो खरीदने की सलाह, तो एक्टर ने दिया यह जवाब
I am sorry to say that our editors are not able to upload review of wahiyat #Chichhore! But pls note it's a waste of time, crap and full on headache film. If you want to torture yourself then go n watch it. I give 1* to this crap. And I got only 2 words to appreciate it #AaaThoo
— KRK (@kamaalrkhan) September 5, 2019
'छिछोरे (Chhichore)' की रिलीज के बाद बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा, "मैं यह कहते हुए माफी चाहता हूं कि हमारे एडिटर वाहियात फिल्म छिछोरे का रिव्यू अपलोड करने को तैयार नहीं हैं. लेकिन यह बात ध्यान रखें कि यह सिरदर्द फिल्म समय की बर्बादी है. अगर आप अपने आपको टॉर्चर करना चाहते हैं तो फिल्म जरूर देखें. मैं इस फिल्म को 1 स्टार देता हूं."
अनुष्का शर्मा से पहली मुलाकात में घबरा गए थे विराट कोहली, टीवी शो में खुद किया खुलासा- देखें Video
And I forgot to say that Nitish Tiwari Saheb, Kam Se Kam Apni Umar Ka Toh Lihaaz Kar Liya Hota, so many Dirty dialogues use Karne Se Pahle. Ye Hindustan Ki Janta Aapko Kabhi Maaf Nahi Karegi #Chichhore Jaisi Gandi Film Banane Ke Liye!!
— KRK (@kamaalrkhan) September 5, 2019
इसके अलावा कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने नितेश तिवारी पर निशाना साधते हुए लिखा, 'और मैं यह कहना तो भूल ही गया कि नितेश तिवारी साहब, इतने अटपटे डायलॉग इस्तेमाल करने से पहले कम से कम अपनी उम्र का तो लिहाज कर लिया होता. यह हिंदुस्तान की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी छिछोरे जैसी गंदी फिल्म बनाने के लिए."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं