महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के नतीजे के करीब एक महीने बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रातोंरात बड़ा उलटफेर करते हुए शनिवार की सुबह NCP के साथ गठबंधन करते हुए सरकार बना ली. देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महाराष्ट्र में दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि अजीत पवार (Ajit Pawar) ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. महाराष्ट्र में हुए इस राजनीतिक उलटफेर पर अब बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) का रिएक्शन आया है. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए जनता से सवाल पूछा है.
एक्ट्रेस शबाना आजमी की मां शौकत आजमी का 93 साल की उम्र में निधन
An unanswerable question pic.twitter.com/5iXT6MK3Zy
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) November 22, 2019
जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने महाराष्ट्र में हुए इस राजनीतिक उलटफेट को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं चुनाव के बाद अपना वोट बदलना चाहता हूं, क्या मैं ये कर सकता हूं? अगर नहीं तो चुनाव के बाद नेता अपनी पार्टी कैसे बदल लेते हैं?' जावेद जाफरी ने इस पोस्ट को करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ऐसा सवाल जिसका कोई जवाब नहीं है.' जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें, शनिवार सुबह तक महाराष्ट्र में कांग्रेस (Congress), शिवसेना (Shiv Sena) और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कही जा रही थी. तीनों दल उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) को सीएम बनाने पर सहमत भी हो गए थे और चर्चा थी कि आज औपचारिक तौर पर वे राज्यपाल से मिलकर दावा पेश करते, लेकिन इसी बीच बड़ा उलटफेर हो गया और एनसीपी (NCP) के अजीत पवार ने बीजेपी को अपना समर्थन दे दिया. हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि इस बारे में शरद पवार (Sharad Pawar) को कोई जानकारी नहीं थी.
देखें Video:
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं