विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2019

फार्महाउस पर कुछ इस तरह की जिंदगी जी रहे हैं धर्मेंद्र, पोस्ट किया Video

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में धर्मेंद्र अपने बगीचे में लगे आम और फूलों को दिखा रहे हैं.

फार्महाउस पर कुछ इस तरह की जिंदगी जी रहे हैं धर्मेंद्र, पोस्ट किया Video
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) इन दिनों अपने फार्महाउस में समय गुजार रहे हैं. धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो रोजाना अपने फार्महाउस से तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं. अभिनेता धर्मेंद्र ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. धर्मेंद्र इस वीडियो में अपने फार्म हाउस को अपने फैन्स को दिखा रहे हैं. धर्मेंद्र (Dharmendra) ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी पोस्ट को अच्छा रिस्पांस देने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया, जीते रहो.'

युवराज सिंह ने लिया रिटायरमेंट, तो जॉन अब्राहम और शाहिद कपूर ने कही दिल छूने वाली बात...

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने ये वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. वीडियो में धर्मेंद्र अपने बगीचे में लगे आम और फूलों को दिखा रहे हैं. धर्मेंद्र वीडियो में कह रहे हैं. 'मेरे बेडरूम से इन आमों को देखो दोस्तों और इस खिड़की से इन प्यारे सफेद रंग के फूलों को और अब ये मैं हूं, मैं सूबह-सुबह गाय का दूध पी रहा हूं. ये मेरी सेहत के लिए बहुत अच्छा है. गुड मार्निंग दोस्तों.' धर्मेंद्र का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

Bharat Box Office Collection Day 6: सलमान खान की फिल्म ने छठे दिन भी मचाई धूम, कमाए इतने करोड़

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐसी खबरें आ रही है कि धर्मेंद्र (Dharmendra) सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) में दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना की जगह ले सकते हैं. धर्मेंद्र 'दबंग 3' में सलमान खान के पिता का रोल निभा सकते हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है. सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है. इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर डांसर प्रभुदेवा डॉयरेक्ट कर रहे हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: