विज्ञापन
This Article is From May 20, 2019

बॉलीवुड एक्टर की मम्मी का Video हुआ वायरल, बोलीं- दस हाथ होते तो भी मोदी को वोट....

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल से मां का वीडियो पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में अनुपम खेर की मम्मी केवल मोदी को ही वोट देने की बात कर रहीं हैं.

बॉलीवुड एक्टर की मम्मी का Video हुआ वायरल, बोलीं- दस हाथ होते तो भी मोदी को वोट....
Viral Video: अनुपम खेर (Anupam Kher) की मां सिर्फ BJP को देना चाहती हैं वोट
नई दिल्ली:

जहां एक तरफ 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के सभी सातों चरणों के मतदान सफलतापूर्वक पूरे हुए, वहीं रविवार शाम से ही सभी समाचार चैनलों ने एग्जिट पोल (Exit Poll) के जरिए अपनी-अपनी सर्वे रिपोर्ट दिखाई. सर्वे के मुताबिक बीजेपी के 300 का आंकड़ा पार करने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में दिग्गज नेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता भी सोशल मीडिया पर अपने विचार रखते नजर आ रहें हैं. बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अनुपम खेर अपनी मां से पूछ रहें हैं कि वो किसको वोट देना चाहती हैं? 

John Wick 3 Box Office Collection Day 3: 'जॉन विक 3' की सुनामी

अनुपम खेर द्वारा सवाल पूछे जाने पर उनकी मां दुलारी ने कहा कि वो केवल मोदी को ही वोट करना चाहतीं हैं क्योंकि मोदी उन्हें बहुत अच्छे लगते हैं. उनकी मां ने वीडियो में कहा कि अगर उनके दस हाथ होते तो वो उनसे भी केवल मोदी को ही वोट करतीं. अनुपम खेर ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'एग्जिट पोल के नतीजों से पहले मेरी मां ने अपना फैसला सुना दिया था. हालांकि मैंने ये वीडियो पहले इसलिए पोस्ट नहीं की क्योंकि मैं चुनाव खत्म होने का इंतजार कर रहा था. लेकिन अब आप खुद देख सकते हैं कि मोदी जी को क्यों जीतना चाहिए.' 

ये भी पढ़े: कपिल शर्मा के शो में हुआ खुलासा, पहलवान साक्षी मलिक को मनाने के लिए पति ने 30 मिनट तक किया ये काम...

अनुपम खैर को इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता परेश रावल (Paresh Rawal) ने रीट्वीट करते हुए लिखा, 'ये बात! जय हो!' बता दें कि अनुपम खेर की पत्नी किरण खैर चंडीगढ़ से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com