विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2018

Video: बंदरों के आतंक से परेशान नजर आईं अनुपम खेर की मॉम, बोलीं- 'मुझे डरा रहा है मुसटंडा'

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) अकसर अपनी मम्मी के मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. अनुपम खेर कभी अपनी मम्मी को बिना बताए वीडियो में कैद कर लेते हैं. ये वीडियो भी काफी मजेदार है.

Video: बंदरों के आतंक से परेशान नजर आईं अनुपम खेर की मॉम, बोलीं- 'मुझे डरा रहा है मुसटंडा'
अनुपम खेर की मॉम का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) अकसर अपनी मम्मी के मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. अनुपम खेर कभी अपनी मम्मी को बिना बताए वीडियो में कैद कर लेते हैं. अनुपम खेर ने पहले भी मम्मी के कई दिलचस्प वीडियो अपने फैन्स के साथ शेयर किए हैं. लेकिन ये वीडियो बहुत ही दिलचस्प हैय इस वीडियो में उनकी मम्मी शिमला में हैं और बंदरों से परेशाम नजर आ रही हैं. वे बंदरों को भगाने के लिए तरह-तरह की आवाजें निकाल रही हैं और उन्हें डराकर भगाने की कोशिश में लगी हैं. ये वीडियो काफी दिलचस्प है.

आम्रपाली दुबे ने लॉटरी में जीते 10 करोड़ रु., भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ का यूं उड़ाया मजाक- देखें Video
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on


सपना चौधरी ने 'सुपर स्टार' सॉन्ग से मचाया धमाल, 23 लाख बार देखा जा चुका Video

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर लिखा हैः "मॉम लंबे समय से शिमला में हैं. वे कल ही मुंबई लौटी हैं. शिलमा में वे कुछ ऐसा कर रही थीं!!! बंदरों को भगाने के लिए उन्होंने तरह-तरह की आवाजें निकालीं और चेहरे भी बनाए. और आखिराकर वे बोलीं, मुझे डरा रहा है मुसटंडा." इस वीडियो को देखकर बंदरों के आतंक को समझा जा सकता है. इस वीडियो में अनुपम खेर की मॉम ने जिस तरह की आवाजें निकाली हैं, वह भी काफी मजेदार हैं. इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ चांदनी सिंह का नया धमाका, 'राजा' में दिखेगी सिजलिंग केमिस्ट्री- देखें Video
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on


Bigg Boss 12 से 100-200 नहीं इतने करोड़ कमा लेंगे सलमान खान, अमिताभ बच्चन के KBC 10 को यूं देंगे टक्कर

अनुपम खेर इन दिनों काफी व्यस्त हैं. वे सिर्फ बॉलीवुड में फिल्में ही नहीं कर रहे हैं बल्कि विदेशों में भी कई प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. अनुपम खेर 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार भी निभा रहे हैं. इस किरदार के लिए उन्होंने जमकर मेहनत की है और मनमोहन सिंह के लुक वाले कई वीडियो भी उनके सोशल मीडिया पर आ चुके हैं.  


 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com