डायरेक्टर राघव लॉरेंस (Raghav Lawrence) ने एक बार फिर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) में वापसी कर ली है. इस बात की जानकारी खुद राघव लॉरेंस (Raghav Lawrence) ने ट्वीट के जरिए दी. 'लक्ष्मी बॉम्ब' साउथ की ब्लॉकबास्टर फिल्म 'कंचना' (Kanchana) का हिंदी रिमेक है, जिसमें एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने ट्विटर पर एक्टर अक्षय कुमार के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जैसा आप सब चाहते हैं, मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं दोबारा 'लक्ष्मी बॉम्ब' के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल हो गया हूं.' राघव लॉरेंस (Raghav Lawrence) ने एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और प्रोड्यूसर शबीना खान (Shabina Khan) को धन्यवाद देते हुए कहा, 'अक्षय कुमार सर और शबीना खान को मेरी भावनाएं समझने के लिए और सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. इन दोनों ने मुझे सम्मान दिया उसके लिए शुक्रिया. मैं इस फिल्म का दोबारा हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं.'
Hi Dear Friends and Fans...!
— Raghava Lawrence (@offl_Lawrence) June 1, 2019
As you wished I would like to let you know that I am back on board as a director of #LaxmmiBomb with @akshaykumar pic.twitter.com/9HRHF5y2VV
बता दें 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) फिल्म के पोस्टर रिलीज होने के बाद राघव लॉरेंस ने ट्विटर के जरिए इस फिल्म को छोड़ते हुए लिखा था कि उन्हें था कि मेरे लिए आत्म सम्मान पैसे और फेम से बढ़कर है, इसलिए मैं इस फिल्म से बाहर हो रहा हूं.
पीएम मोदी के मंत्री ने संभाला अपना कार्यभार तो इस बॉलीवुड डायरेक्टर ने की ये गुजारिश, लिखा...
Dear Friends and Fans..!I
— Raghava Lawrence (@offl_Lawrence) May 18, 2019
In this world, more than money and fame, self-respect is the most important attribute to a person's character. So I have decided to step out of the project, #Laxmmibomb Hindi remake of Kanchana@akshaykumar
@RowdyGabbar @Advani_Kiara pic.twitter.com/MXSmY4uOgR
आपको बता दें कि फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) साउथ की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कंचना' (Kanchana) की रिमेक है. इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक किन्नर भूत का रोल निभाएंगे. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लुक से उनके फैंस में काफी एक्साइटमेंट भी है. फिल्म में उनके अलावा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी लीड रोल में नजर आएंगी. साथ ही, फिल्म (Laxmmi Bomb) में बॉलीवुड के 'बिग बी' यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के भी काम करने की खबरें आ रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं