
नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था, और यह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है. इसे लेकर बॉलीवुड सितारे मुंबई के लोगों के साथ ही मुंबई पुलिस की तारीफ कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने भी ट्वीट किया है और लोगों के साथ ही मुंबई पुलिस की भूमिका को भी सराहा है. फरहान अख्तर लगातार नागरिकता संशोधन कानून को लेकर ट्वीट कर रहे हैं और उन्होंने ट्विटर पर लोगों से अगस्त क्रांति मैदान में आने का आह्वान भी किया था.
India for Indians
— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) December 19, 2019
India for inclusivity
India for unity
India for humanity.
This is how it's done.
Thank you @MumbaiPolice for looking after us. #PeacefulProtest pic.twitter.com/yhogYPlr8D
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने मुंबई के प्रदर्शन के बाद ट्वीट कियाः 'आज शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए वेलडन मुंबई और मुंबई पुलिस की भी तारीफ बनती है जिसने वहां मौजूद सभी लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखा.' इस तरह मुंबई में हुए इस प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
Well done Mumbai on a peaceful protest today and a special shout out to the @MumbaiPolice for overseeing the safety and security of all gathered. #Respect
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 19, 2019
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने भी मुंबई के प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया और लिखा हैः 'भारतीयों के लिए भारत, समावेश के लिए भारत, एकता के लिए भारत, मानवता के लिए भारत. इसे इसी तरह अंजाम दिया गया है. हमारा ख्याल रखने के लिए धन्यवाद मुंबई पुलिस.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं