विज्ञापन

बॉबी देओल का बड़ा खुलासा, पापा धर्मेंद्र ने क्यों छोड़ी जंजीर, इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन को बना रातों-रात सुपरस्टार

हाल ही में बॉबी देओल ने बॉलीवुड के एक ऐतिहासिक पल के बारे में खुलासा किया, जब उनके पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 1973 की सुपरहिट फिल्म 'जंजीर' को छोड़ दिया था.

बॉबी देओल का बड़ा खुलासा, पापा धर्मेंद्र ने क्यों छोड़ी जंजीर, इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन को बना रातों-रात सुपरस्टार
धर्मेंद्र ने क्यों छोड़ा 'जंजीर' का रोल? बॉबी देओल ने खोला बॉलीवुड इतिहास का बड़ा राज
नई दिल्ली:

हाल ही में बॉबी देओल ने बॉलीवुड के एक ऐतिहासिक पल के बारे में खुलासा किया, जब उनके पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 1973 की सुपरहिट फिल्म 'जंजीर' को छोड़ दिया था. इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाया था. सुनो इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी ने बताया कि धर्मेंद्र के इस फैसले के पीछे एक भावनात्मक और पारिवारिक वजह थी. बॉबी ने बताया कि 'जंजीर' में पहले धर्मेंद्र को काम करना था, लेकिन उनकी एक करीबी रिश्तेदार की वजह से उन्हें यह फिल्म छोड़नी पड़ी. 

बॉबी ने कहा, “हमारी एक कजिन सिस्टर थीं, जिनका फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा जी के साथ कुछ विवाद था. एक दिन वह हमारे घर आईं और पापा से बोलीं, ‘मेरी कसम खाओ, अगर तुमने यह फिल्म की तो तुम मेरी लाश देखोगे.'” इस भावनात्मक बात का असर धर्मेंद्र पर ऐसा हुआ कि उन्होंने परिवार के सम्मान के लिए फिल्म छोड़ दी. बॉबी ने अपने पिता के दयालु स्वभाव के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र ने अपने साले के लिए 'सत्यकाम' जैसी फिल्म की थी. इसके अलावा, जब उनके साले को पैसे की जरूरत थी, तब धर्मेंद्र ने उन्हें करीब 25 लाख रुपये दिए. बॉबी ने कहा, “मुझे ठीक-ठीक रकम तो याद नहीं, लेकिन मेरे पिता हमेशा दूसरों की मदद करते हैं.” इन बातों से पता चलता है कि धर्मेंद्र के लिए परिवार और दोस्त हमेशा पहले रहे.

आपको बता दें कि 'जंजीर' को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था और इसे मशहूर लेखक जोड़ी सलीम-जावेद ने लिखा था. जब धर्मेंद्र ने यह फिल्म छोड़ी तब यह रोल अमिताभ बच्चन को मिला. इस फिल्म की कामयाबी ने अमिताभ को 'एंग्री यंग मैन' के रूप में मशहूर कर दिया और सलीम-जावेद के साथ उनकी जोड़ी ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दीं. धर्मेंद्र का यह त्याग भले ही उस वक्त नुकसान लगे, लेकिन इसने अनजाने में बॉलीवुड का इतिहास बदल दिया. धर्मेंद्र की यह कहानी बताती है कि वह न सिर्फ एक शानदार अभिनेता हैं, बल्कि एक ऐसे इंसान भी हैं जो अपने परिवार और रिश्तों को सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: